मैं यहां का बॉस हूं, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने अधिकारियों को हड़काया, केरल के सीएम विजयन का काम चुटकी में हुआ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 2, 2019 19:29 IST2019-10-02T19:29:17+5:302019-10-02T19:29:17+5:30

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने नयी दिल्ली में गडकरी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मामले में देरी के लिए अधिकारियों से नाराजगी जताई।

I am the boss here, Union Minister Gadkari hijacked the officers, CM Vijayan of Kerala was done in a pinch | मैं यहां का बॉस हूं, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने अधिकारियों को हड़काया, केरल के सीएम विजयन का काम चुटकी में हुआ

विजयन ने कहा, ‘‘हमने राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास पर चर्चा की।

Highlightsगडकरी से मुलाकात की और राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास के लिए उनके तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। केरल ने बाकी जमीन अधिग्रहण के लिए 25 प्रतिशत खर्च उठाने पर भी सहमति जताई थी।

राष्ट्रीय राजमार्ग के विकास पर केरल के मुख्यमंत्री ने गडकरी से हस्तक्षेप की मांग की

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास के लिए उनके तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।

विजयन ने नयी दिल्ली में गडकरी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मामले में देरी के लिए अधिकारियों से नाराजगी जताई। केरल सरकार ने उत्तर में कासरगोड से लेकर तिरुवनंतपुरम में दक्षिणी हिस्से तक राष्ट्रीय राजमार्ग के 600 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर को चार-छह लेन का करने के काम में तेजी के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से संपर्क किया था।

केरल ने बाकी जमीन अधिग्रहण के लिए 25 प्रतिशत खर्च उठाने पर भी सहमति जताई थी। विजयन ने कहा, ‘‘हमने राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास पर चर्चा की। इस संबंध में पहले ही फैसला हो चुका था लेकिन संबंधित अधिकारियों ने आगे कुछ कार्रवाई नहीं की।’’

उन्होंने बताया कि गडकरी ने हालात की गंभीरता को समझा और कहा कि मांगें उचित हैं। विजयन ने नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से भी मुलाकात की और कोच्चि में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर एक चेक-इन काउंटर खोलने की मांग की ताकि कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आने वाले यात्रियों को सुविधा हो।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे छह माह में हो जाएगा तैयार  : गडकरी

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे छह माह के भीतर तैयार हो जाएगा। यह दोनों शहरों के बीच यात्रा समय को ना सिर्फ एक घंटा कम करेगा बल्कि क्षेत्र में समृद्धि भी लाएगा। दिल्ली-मेरठ के बीच जाम की समस्या से निजात और ईंधन की बचत के लिए विकसित की जा रही इस 8,346 करोड़ रुपये की परियोजना के बारे में गडकरी ने कहा कि यह परियोजना दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कम करने में भी मदद करेगी।

गडकरी यहां एक्सप्रेसवे के 1,058 करोड़ रुपये की लागत से बने डासना से हापुड़ तक के 22 किलोमीटर लंबे तीसरे खंड को राष्ट्र को समर्पित करने के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का निर्माण छह माह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। यह क्षेत्र में समृद्धि लाएगा और एनसीआर क्षेत्र को जाममुक्त बनाने में मदद करेगा। इससे दोनों शहरों के बीच का यात्रा समय भी एक घंटे से ज्यादा कम होगा और प्रदूषण के स्तर में भी उल्लेखनीय कमी आएगी। राजमार्ग और बुनियादी क्षेत्र की परियोजनाएं सीधे उस क्षेत्र के विकास से जुड़ी होती हैं।’’

गडकरी ने कहा कि एक्सप्रेसवे का उत्तर प्रदेश सीमा से डासना तक दूसरा खंड अगले तीन महीने में पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र को जाम मुक्त बनाने के लिए 60,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम जारी है। दिल्ली से मेरठ को जोड़ने वाले 82 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे के दिल्ली से उत्तर प्रदेश सीमा तक के पहले खंड को पहले ही जनता के लिए खोला जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 मई 2018 को इसे राष्ट्र को समर्पित किया था।

इसमें छह लेन के एक्सप्रेसवे पर दोनों तरफ दो-दो लेन की सर्विस लेन हैं। पिलखुवा में छह लेन की एक 4.68 किलोमीटर लंबी ऊपरगामी सड़क का निर्माण किया गया है। पिलखुवा में बने इस पुल को निर्माण प्रौद्योगिकी में नवोन्मेष के लिए स्वर्ण पदक दिया गया है।

वहीं पिलखुवा वायाडक्ट को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के असाधारण कंक्रीट ढांचे के पुरस्कार से नवाजा गया है। इस पूरी परियोजना में गंगा नहर के ऊपर एक बड़ा पुल, सात नए पुल, हापुड़ बाइपास पर एक ऊपरगामी पुल, 11 अंडरपास, दो ऊपरगामी पैदल पारपथ, छह बड़े चौराहों और 105 छोटे चौराहों का निर्माण शामिल है। दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे परियोजना को चार खंडों में तैयार किया जा रहा है। पहला खंड सराय कालेखां दिल्ली से गाजीपुर (उत्तर प्रदेश सीमा) तक 8.72 किलोमीटर लंबा छह लेन का एक्सप्रेसवे / आठ लेन राष्ट्रीय राजमार्ग-24 है जो जून 2018 में पूरा हो चुका है।

दूसरा खंड गाजीपुर उत्तर प्रदेश सीमा से डासना तक 19.28 किलोमीटर लंबा 6- लेन एक्सप्रेसवे / आठ लेन राष्ट्रीय राजमार्ग-24 है। इसका 60 प्रतिशत काम हो चुका है। तीसरा खंड डासना से हापुड़ 22.23 किलोमीटर लंबा 6- लेन एक्सप्रेसवे है जिसमें साथ में दोनों तरफ दो- दो लेन की सर्विस रोड भी है। इसी का उद्घाटन किया गया है। चौथा खंड हापुड़ से मेरठ का 31.78 किलोमीटर लंबा 6- लेन एक्सप्रेसवे है जिसका 57 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। 

Web Title: I am the boss here, Union Minister Gadkari hijacked the officers, CM Vijayan of Kerala was done in a pinch

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे