इस कैंसर के पीड़ित हैं गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर, स्वास्थ्य मंत्री बोले- परिवार के साथ बिताना चाहते हैं वक्त

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 28, 2018 08:25 AM2018-10-28T08:25:47+5:302018-10-28T08:44:44+5:30

गोवा के सीएम को पैनक्रिएटिक का कैंसर है, इस तथ्य में छिपाने जैसी कोई बात नहीं है। हांलाकि प्रदेश सरकार ने सीएम की सेहत को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है ना ही किसी भी प्रकार की टिप्पणी ही की है।

goa health minister says manohar parrikar suffers from pancreatic cancerwants to spend his time with family | इस कैंसर के पीड़ित हैं गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर, स्वास्थ्य मंत्री बोले- परिवार के साथ बिताना चाहते हैं वक्त

इस कैंसर के पीड़ित हैं गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर, स्वास्थ्य मंत्री बोले- परिवार के साथ बिताना चाहते हैं वक्त

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर बीते कई दिनों से कैंसर से जूझ रहे हैं। ऐसे में अब बताया गया है कि वह  पैनक्रिएटिक कैंसर से ग्रसित हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने शनिवार (27 अक्टूबर) को को ये बात कही है।

उन्होंने कहा है कि गोवा के सीएम को पैनक्रिएटिक का कैंसर है, इस तथ्य में छिपाने जैसी कोई बात नहीं है। हांलाकि प्रदेश सरकार ने सीएम की सेहत को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है ना ही किसी भी प्रकार की टिप्पणी ही की है। बीते कुछ समय से गोवा सीएम का दिल्ली के एम्स में इलाज किया जा रहा है।

 इतना ही नहीं विश्वजीत राणे ने कहा है कि वह एक सीएम और एक तथ्य ये है कि वह ठीक नहीं है, लेकिन उनकी मौजूदा स्थिति क्या है? आप जानते हैं कि वह एम्स से वापस आए हैं। वह अपने परिवार के साथ हैं, उन्हें आराम करने दीजिए।

राणे ने कहा कि मेरा मानना है कि गोवा के लोगों की सेवा करने के बाद उनका इतना अधिकार है। उन्होंने ये जवाब  गोवा कांग्रेस के प्रवक्ता जितेंद्र देशप्रभु की उस मांग से जुड़े एक प्रश्न पर दिया जिसमें कहा गया था कि प्रदेश सरकार को बीमार मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की हालत के बारे में जानकारी देनी चाहिए।

वहीं, पर्रिकर (62) फरवरी के मध्य से बीमार चल रहे हैं और उनका गोवा, मुंबई और अमेरिका सहित कई जगहों के अस्पतालों में इलाज हो चुका है। वह रविवार को दिल्ली से यहां एक विशेष विमान से लौटे। वह दिल्ली के एम्स में अग्नाश्य संबंधी बीमारी का इलाज करा रहे थे।

चोडणकर ने अपने ज्ञापन में कहा, हमने राज्यपाल को पत्र सौंपकर कहा था कि हम सरकार बनाने का दावा पेश कर रहे हैं और सरकार बनाने के लिए हमारी पार्टी को न्यौता देने के विकल्प पर विचार किये बिना सदन को भंग करने का फैसला नहीं हो।

कांग्रेस ने पिछले महीने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर उनसे विधानसभा भंग नहीं करने तथा इसके बजाय उनकी पार्टी को वैकल्पिक सरकार बनाने का न्यौता देने का अनुरोध किया था। इस बीच, गोवा में कांग्रेस विधायकों ने सोमवार को यहां बैठक करके पर्रिकर की बीमारी के बीच राज्य में पैदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की।

English summary :
Goa Chief Minister Manohar Parrikar has been suffering from pancreatic cancer. Goa Helath Minister Vishwajit Rane said that Manohar Parrikar is suffering from pancreatic cancer and wants to spend time with his family. However, the State Government has not issued any official statement regarding the health of CM Manohar Parrikar. Goa CM is being treated at AIIMS in Delhi.


Web Title: goa health minister says manohar parrikar suffers from pancreatic cancerwants to spend his time with family

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे