पणजी, 25 फरवरी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर को एक बार फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें पेट में दर्द की शिकायत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 62 वर्षीय पर्रिकर पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं। इससे पहले पर्रिकर ने बीते गुरूवार 22 फरवरी को मुम्बई के लीलावती अस्पताल से निकलने के कुछ घंटों बाद ही गोवा विधानसभा में पहुं बजट पेश किया था।
बजट सत्र के दौरान सीएम की हालत काफी कमजोर दिख रही थी। उन्होंने बजट सत्र में अपने भावुक संबोधन में कहा कि वे अब पूरी तरह ठीक हैं, बस उन्हें किसी से नजदीकी संपर्क से बचने के लिए कहा गया है।