केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-नाम बड़े और काम खोटे, टिकट के लिए लेते हैं मोटे दाम

By अनुभा जैन | Updated: November 7, 2018 05:07 IST2018-11-07T05:07:47+5:302018-11-07T05:07:47+5:30

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए शेखावत ने कहा कि टिकट वितरण से पहले कांग्रेस का असली चरित्र जनता के सामने आ गया है। कांग्रेस पार्टी में पैसे लेकर टिकट बाँटने का खुला खेल चल रहा है।

gajendra singh shekhawat attack on congress over ticket distribution | केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-नाम बड़े और काम खोटे, टिकट के लिए लेते हैं मोटे दाम

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-नाम बड़े और काम खोटे, टिकट के लिए लेते हैं मोटे दाम

केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की शक्ति के आधार पर कार्य करने वाली पार्टी है। कार्यकर्ताओं की शक्ति ही पार्टी की शक्ति है।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए शेखावत ने कहा कि टिकट वितरण से पहले कांग्रेस का असली चरित्र जनता के सामने आ गया है। कांग्रेस पार्टी में पैसे लेकर टिकट बाँटने का खुला खेल चल रहा है। कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर शेखावत ने कहा कि ‘‘नाम बड़े-काम खोटे, टिकट के लिए लेते है दाम मोटे’’ जैसी कहावत को कांग्रेस चरितार्थ करती है।

उन्होंने कहा कि 2 से 4 नवम्बर तक सम्पन्न हुए भाजपा के ‘‘बूथ महासम्पर्क अभियान’’ के अन्तर्गत अभी तक कुल 7,808 शक्ति केन्द्रों पर 51,844 बूथों में से 42,688 बूथों तक इस अभियान के माध्यम से पार्टी के विचार को पहुँचाया गया। इस अभियान के द्वारा लगभग 70 लाख परिवारों तक भाजपा के कार्यकर्ता पहुँचे है। 

उन्होंने कहा कि दीपावली के पश्चात् 08 से 11 नवम्बर तक नगर पालिका, नगर परिषद व नगर निगम क्षेत्रों में ‘‘प्रबुद्धजन सम्मेलनों’’ का आयोजन किया जायेगा। ‘‘प्रबुद्धजन सम्मेलनों’’ में बुद्धिजीवी वर्ग के साथ भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी संवाद करेंगे। 10 व 11 नवम्बर को पूरे प्रदेश में ‘‘मेरा परिवार-भाजपा परिवार’’ कार्यक्रम के तहत घरों में भाजपा के झण्डे तथा स्टीकर लगाने की योजना है। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में इतने बड़े स्तर पर गाँव-गाँव, घर-घर तक जनसम्पर्क करने वाली भारतीय जनता पार्टी अकेली पार्टी है।

Web Title: gajendra singh shekhawat attack on congress over ticket distribution

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे