RSS पर बरसे पूर्व संघ नेता सुभाष वेलिंगकर, कहा-गोवा मामले में आरएसएस ने ऐसे बर्ताव किया कि भाजपा ही संघ हो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 12, 2020 01:09 PM2020-02-12T13:09:32+5:302020-02-12T13:09:58+5:30

गोवा के पूर्व आरएसएस प्रमुख सुभाष वेलिंगकर ने कहा, ‘‘ भाजपा विभिन्न मुद्दों पर अपने ढुलमुल रुख की वजह से इस तटीय राज्य में जोखिमपूर्ण स्थिति में है।’’ जोशी के बयान का हवाला देते हुए वेलिंगकर ने कहा, ‘‘ गोवा के मामले में संघ ने ऐसे बर्ताव किया कि भाजपा ही संघ हो।’’

Former Sangh leader Subhash Welingkar lashed out at the RSS, saying that in the Goa case, the Sangh acted in such a way that BJP is the Sangh. | RSS पर बरसे पूर्व संघ नेता सुभाष वेलिंगकर, कहा-गोवा मामले में आरएसएस ने ऐसे बर्ताव किया कि भाजपा ही संघ हो

पणजी में प्रश्नोत्तरी सत्र के दौरान जोशी ने कहा था, ‘‘ हमें भाजपा के विरोध को हिंदुओं का विरोध नहीं समझना चाहिए।

Highlightsवेलिंगकर को 2016 में अचानक गोवा संघ प्रमुख के पद से हटा दिया गया था और तब से वह गोवा सुरक्षा मंच की अगुवाई कर रहे हैं। भाजपा गोवा में सही समय पर सही निर्णय ले पाने वाले नेताओं की वजह से लगातार अपना जनाधार खोती जा रही है।

गोवा के पूर्व आरएसएस प्रमुख सुभाष वेलिंगकर ने संघ के सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी की उनके इस बयान को लेकर आलोचना की कि भाजपा का विरोध करने का मतलब हिंदुओं का विरोध करना नहीं है।

वेलिंगकर को 2016 में अचानक गोवा संघ प्रमुख के पद से हटा दिया गया था और तब से वह गोवा सुरक्षा मंच की अगुवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा गोवा में सही समय पर सही निर्णय ले पाने वाले नेताओं की वजह से लगातार अपना जनाधार खोती जा रही है।

वेलिंगकर ने कहा, ‘‘ भाजपा विभिन्न मुद्दों पर अपने ढुलमुल रुख की वजह से इस तटीय राज्य में जोखिमपूर्ण स्थिति में है।’’ जोशी के बयान का हवाला देते हुए वेलिंगकर ने कहा, ‘‘ गोवा के मामले में संघ ने ऐसे बर्ताव किया कि भाजपा ही संघ हो।’’

पणजी में प्रश्नोत्तरी सत्र के दौरान जोशी ने कहा था, ‘‘ हमें भाजपा के विरोध को हिंदुओं का विरोध नहीं समझना चाहिए। यह एक राजनीतिक लड़ाई है जो चलती रहेगी। इसे हिंदुओं से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।’’ 

Web Title: Former Sangh leader Subhash Welingkar lashed out at the RSS, saying that in the Goa case, the Sangh acted in such a way that BJP is the Sangh.

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे