राजस्थान चुनाव: हनुमान बेनीवाल ने नई पार्टी बनाने का किया ऐलान, बीजेपी और कांग्रेस को दी चुनौती

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 30, 2018 08:45 IST2018-10-30T08:45:01+5:302018-10-30T08:45:01+5:30

Rajasthan Election Update,Former BJP Leader Hanuman Beniwal Launches New Party:निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने सोमवार (29 अक्टूबर) को एक बड़ा दांव खेला है। उन्होंने चुनाव से ठीक पहले एक बड़ी रैली कर राजस्थान में नए दल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की घोषणा की है।

Former BJP Leader Hanuman Beniwal Launches New Party to Take on Raje Govt | राजस्थान चुनाव: हनुमान बेनीवाल ने नई पार्टी बनाने का किया ऐलान, बीजेपी और कांग्रेस को दी चुनौती

राजस्थान चुनाव: हनुमान बेनीवाल ने नई पार्टी बनाने का किया ऐलान, बीजेपी और कांग्रेस को दी चुनौती

राजस्थान में चुनाव को अब कुछ ही समय बचा है। ऐसे में निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने सोमवार (29 अक्टूबर) को एक बड़ा दांव खेला है। उन्होंने चुनाव से ठीक पहले एक बड़ी रैली कर राजस्थान में नए दल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की घोषणा की है।

जयपुर के युवाओं को अपनी ताकत दिखाते हुए उन्होंने यहां पार्टी बनाने का ऐलान किया है। उनके साथ बीजेपी छोड़ भारत वाहिनी पार्टी बनाने वाले वरिष्ठ विधायक घनश्याम तिवाड़ी भी रैली में शामिल हुए। इन दोनों दिग्गजों ने आगामी चुनावों में बीजेपी तो चुनौती देते हुए कहा कि प्रदेश से भ्रष्टाचारियों का शासन खत्म करना उनका मकसद है।

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले लोग कांग्रेस, बीजेपी के बाद तीसरी बड़ी ताकत के लिए एकत्रितत होने लगे हैं। नागौर जिले की खींवसर सीट के निर्दलीय विधायक और लंबे अरसे से जाट समाज पर पकड़ बनाने में लगे हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को यहां अपनी ताकत दिखाते हुए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को ललकारा है।

 बेनीवाल पूर्व में बीजेपी के विधायक ही थे, पर वसुंधरा राजे से मतभेदों के चलते उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। इतना ही नहीं रैली के दौरान बेनीवाल ने कहा कि रैली में शामिल युवाओं के जोश से साफ लग रहा है कि अब भाजपा तो प्रदेश में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी।  उन्होंने कहा कि अगर वह सत्ता में आए तो प्रदेश में हर साल एक लाख बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इतना ही नहीं सरकार की देख-रेख नें हर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार राज्य में बीजेपी किसी बहुत ही बुरी हार होगी और ये पहले से तय है।

English summary :
Former BJP Leader Hanuman Beniwal Launches New Party: Elections in Rajasthan will start soon. In such a scenario, Independent MLA Hanuman Beniwal played a big stake on Monday (October 29). He has announced a new rally, the National Democratic Party in Rajasthan, a big rally just before the elections.


Web Title: Former BJP Leader Hanuman Beniwal Launches New Party to Take on Raje Govt

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे