राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला, कहा- इस सरकार में किसानों को लूटा जा रहा

By भाषा | Published: November 6, 2018 05:24 AM2018-11-06T05:24:06+5:302018-11-06T05:24:06+5:30

राहुल ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि फसल बीमा योजना का मकसद ‘‘सूट-बूट वाले दोस्तों के खाते में हज़ारों करोड़ रुपए भरना’’ है। कांग्रेस अध्यक्ष के इस आरोप पर सरकार की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Farmers are being looted in Modi government says rahul gandhi | राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला, कहा- इस सरकार में किसानों को लूटा जा रहा

राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला, कहा- इस सरकार में किसानों को लूटा जा रहा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फसल बीमा योजना के मुद्दे पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों को ‘लूटा’ जा रहा है और ‘चौकीदार’ ने अपना इरादा साफ कर दिया कि ‘‘औरों से करूँगा मैं चोरी, क्योंकि दोस्तों की भरनी है तिजोरी।’’ 

राहुल ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि फसल बीमा योजना का मकसद ‘‘सूट-बूट वाले दोस्तों के खाते में हज़ारों करोड़ रुपए भरना’’ है। कांग्रेस अध्यक्ष के इस आरोप पर सरकार की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

राहुल ने ट्वीट किया, ‘‘वायुसेना को राफ़ेल में लूटने के बाद, अब फ़सल बीमा के नाम पर किसानों को लूटा जा रहा है। मक़सद एक है: सूट-बूट वाले दोस्तों के खाते में हज़ारों करोड़ रुपए भरना। चौकीदार ने इरादा साफ़ कर दिया है: औरों से करूँगा मैं चोरी, क्योंकि दोस्तों की भरनी है तिजोरी।’’ 

अपने चुनावी अभियानों में मोदी ने कहा था कि वह सरकारी खजाने के ‘चौकीदार’ के तौर पर काम करेंगे और किसी को जनता के धन का दुरुपयोग नहीं करने देंगे।

राहुल ने जानेमाने पत्रकार पी। साईनाथ के हवाले से मीडिया में आई खबर के साथ यह ट्वीट किया। साईनाथ ने कहा है कि फसल बीमा योजना ‘‘राफेल करार से भी बड़ा घोटाला’’ है।

कांग्रेस ने भी मोदी सरकार की फसल बीमा योजना पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि किसानों को निजी कंपनियों द्वारा उनसे वसूले जाने वाले प्रीमियम से कम मुआवजा मिलता है।

Web Title: Farmers are being looted in Modi government says rahul gandhi

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे