चक्रवात ‘निसर्ग’ के बाद की स्थिति को लेकर फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की मुलाकात

By भाषा | Published: June 14, 2020 04:34 AM2020-06-14T04:34:09+5:302020-06-14T04:34:09+5:30

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “बिजली की आपूर्ति (गांवों में) अब तक आपदा प्रभावित गांवों में बहाल नहीं हुई है और प्रभावित लोगों को पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं है।”

Fadnavis meets Chief Minister Uddhav Thackeray on the situation after cyclone 'Nisarg' | चक्रवात ‘निसर्ग’ के बाद की स्थिति को लेकर फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की मुलाकात

सीएम उद्धव ठाकरे व देवेंद्र फडणवीस एक दूसरे से मिलते हुए (फाइल फोटो)

Highlightsदेवेंद्र फडणवीस ने राज्य सरकार से मछली पकड़ने वाली नौकाओं की मरम्मत के लिये भी मदद मुहैया कराने की मांग की।रायगढ़ जिले के श्रीवर्धन में तीन जून को दस्तक देने वाले चक्रवात की वजह से रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में काफी नुकसान हुआ था। राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने भी रायगढ़ जिले के अलीबाग का दौरा कर चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लिया।

मुंबई: भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर उन्हें चक्रवात ‘निसर्ग’ के बाद की जमीनी स्थिति के बारे में जानकारी दी। चक्रवात प्रभावित रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों का हाल में दौरा करने वाले फडणवीस ने संवाददाताओं को बताया कि वहां लोगों तक कोई मदद नहीं पहुंची है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “बिजली की आपूर्ति (गांवों में) अब तक बहाल नहीं हुई है और प्रभावित लोगों को पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं है।” उन्होंने राज्य सरकार से मछली पकड़ने वाली नौकाओं की मरम्मत के लिये भी मदद मुहैया कराने की मांग की। विपक्ष के नेता ने कहा, “मछुआरों का कर्ज माफ होना चाहिए क्योंकि वे कोरोना वायरस और चक्रवात के कारण दोहरी मार झेल रहे हैं।”

रायगढ़ जिले के श्रीवर्धन में तीन जून को दस्तक देने वाले चक्रवात की वजह से रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में काफी नुकसान हुआ था। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने भी रायगढ़ जिले के अलीबाग का दौरा कर चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को बिना किसी देरी के प्रभावित लोगों में राहत सामग्री वितरित करने का निर्देश दिया। भाषा प्रशांत पवनेश पवनेश

Web Title: Fadnavis meets Chief Minister Uddhav Thackeray on the situation after cyclone 'Nisarg'

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे