लाइव न्यूज़ :

कानून व्यवस्था को लेकर सीएम गहलोत पर बरसे उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट, कहा- सरकार को और गंभीरता दिखानी होगी

By भाषा | Updated: September 11, 2019 18:39 IST

राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा, ‘‘...हमारी मां बहन बेटियां सुरक्षित रहें, लोग अपना जीवन सुरक्षा के वातावरण में निर्वहन कर सकें, यह हमारी प्राथमिकता रहनी चाहिए और सरकार को गंभीरता से कानून व्यवस्था को बनाए रखना चाहिए।’’ उल्लेखनीय है कि राज्य में गृह विभाग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास है।

Open in App
ठळक मुद्देहमें और ध्यान रखना पड़ेगा क्योंकि प्रदेश की जनता को हमसे बहुत उम्मीदें हैं।मुझे लगता है कि कानून व्यवस्था ‘गवर्नेंस’ एक बहुत अहम हिस्सा है, इस पर हमें काम करना चाहिए।

राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार को कानून व्यवस्था को लेकर और अधिक गंभीर होना चाहिए क्योंकि लोगों को उससे बड़ी उम्मीद हैं।

पायलट ने कुछ हालिया घटनाओं के मद्देनजर राज्य में कानून व्यवस्था संबंधी एक सवाल के जवाब में यहां कहा, ‘‘जहां जहां कानून व्यवस्था ढीली हुई है, उस पर सरकार पूरी तरह निगरानी रखे हुए है। चाहे व सांप्रदायिकता की आड़ में कानून व्यवस्था तोड़ी गयी हो, चाहे फायरिंग हुई या अलवर का जेल ब्रेक हो, सरकार ने इन सबको बहुत गंभीरता से लिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमें और ध्यान रखना पड़ेगा क्योंकि प्रदेश की जनता को हमसे बहुत उम्मीदें हैं और मुझे लगता है कि कानून व्यवस्था ‘गवर्नेंस’ एक बहुत अहम हिस्सा है, इस पर हमें काम करना चाहिए और अगर कोई कमी रही है तो उसे सुधारना चाहिए।'

पायलट ने कहा, ‘‘...हमारी मां बहन बेटियां सुरक्षित रहें, लोग अपना जीवन सुरक्षा के वातावरण में निर्वहन कर सकें, यह हमारी प्राथमिकता रहनी चाहिए और सरकार को गंभीरता से कानून व्यवस्था को बनाए रखना चाहिए।’’ उल्लेखनीय है कि राज्य में गृह विभाग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास है।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ने का आरोप लगाया है। पायलट ने इस पर कहा, ‘‘वह प्रतिपक्ष के नेता हैं तो स्वाभाविक रूप से यह उनका सरकार पर हमला करने का एक बिंदु हो सकता है। लेकिन यह बात भी सच है कि हम लोगों को कानून व्यवस्था पर अधिक ध्यान देना चाहिए।’’

पायलट ने कहा, ‘‘हाल में जो घटनाएं हुई हैं, उसको लेकर सरकार बहुत गंभीर है और हमने कुछ कदम भी उठाए हैं ताकि इन चीजों पर लगाम लगे और इनकी पुनरावृत्ति नहीं हो। लेकिन यह बात भी सही है कि कानून व्यवस्था चाहे वह धौलपुर की घटना हो, अलवर की घटना हो, बहरोड़ की घटना हो, काफी जगहों पर कानून व्यवस्था बाधित हुयी है... इस पर हमें और गंभीरता से काम करना चाहिए।’’

नये मोटर वाहन कानून में नियम तोड़ने वालों पर भारी जुर्माने पर उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं यह कहना चाहता हूं कि जो चीज व्यावहारिक है उसे हमें करना चाहिए। कानून का पालन सब करें, यह हमारी जिम्मेदारी है। लेकिन जो चीजें व्यावहारिक नहीं हैं उन पर पुनर्विचार करने में किसी को आपत्ति नहीं आनी चाहिए।

अब गुजरात की सरकार ने खुद यह कह दिया है कि केंद्र सरकार ने जो किया वह सही नहीं है तो यह बात पार्टी या सरकार की नहीं यह व्यावहारिकता की बात है।' 

टॅग्स :राजस्थानसचिन पायलटअशोक गहलोतभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)क्राइम न्यूज हिंदी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्टपहले गोली मारी और फिर सिर पर टाइल से वार कर मारा?, पिता और भाई ने प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या की, 21 वर्षीय प्रेमिका आंचल मामिडवार ने शव से किया शादी, वीडियो वायरल

क्राइम अलर्टचार युवकों ने युवक को बेल्ट और चप्पलों से पीटने के बाद थूक चाटने पर किया मजबूर, सोशल मीडिया पर वायरल

क्राइम अलर्ट7 दिन से फोन करना बंद, पैसे उड़ाए, घर में लगे एयर कंडीशनर की किस्त दे रहा हूं?, 22 साल की प्रेमिका की शादी कहीं और तय?, नाराज प्रेमी प्रदीप ने गोली मारी

क्राइम अलर्टदहेज को प्रताड़ित, हिना को पति खुशनसीब, ससुर इंतजार, सास फरजाना और दो देवर ने गला घोंटकर हत्या की, एक और बेटी बलि?

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा