नई दिल्लीः किसान आंदोलन के बीच सोमवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धूकांग्रेस की अंतरिम प्रमुख सोनिया गांधी से मिलने उनके घर पहुंचे.
नवजोत सिंह सिद्धूपंजाब की राजनीति में ज्यादा सक्रिय नहीं हैं. हालांकि वे ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं. अक्सर शेरो शायरी के जरिये अपनी भावनाओं को जाहिर करने वाले सिद्धू ने मुलाकात से कुछ देर पहले ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने लिखा कि सविनय अवज्ञा, वास्तव में, एक रूढ़िवादी विचार है. यह विद्रोह से कुछ कदम कम है.
यह अच्छे कानूनों पर जोर देकर और बुरे कानूनों को खारिज करके कानून के शासन का सम्मान करता है. इससे पहले सिद्धू ने एक ट्वीट किया था कि ये दबदबा, ये दौलतें, ये हुकूमत का नशा, सब किरायेदार हैं... घर बदलते रहते हैं.
पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. सिद्धू की पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से तनातनी जगजाहिर है. ऐसे में सिद्धू का सोनिया गांधी से मुलाकात करने जाना कई संभावनाओं को जाहिर कर रहा है.
नये कृषि कानूनों के मुद्दे पर हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
विवादों में घिरे नये कृषि कानूनों के मुद्दे पर कांग्रेस, द्रमुक और कई अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही सोमवार को आरंभ होने के करीब 10 मिनट बाद शाम पांच बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. सदन की कार्यवाही शुरु होते ही पिछले कुछ दिनों की तरह आज भी कांग्रेस और द्रमुक के सदस्य अध्यक्ष के आसन के निकट पहुंचकर नारेबाजी करने लगे.