दिल्ली विधानसभा चुनावः कांग्रेस ने कहा-आप से गठबंधन नहीं, पार्टी अकेले लड़ेगी और जीतेगी, बनाया वाररूम

By भाषा | Published: January 3, 2020 09:10 PM2020-01-03T21:10:55+5:302020-01-03T21:10:55+5:30

आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावना को खारिज करते हुए कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख सुभाष चोपड़ा ने शुक्रवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी अकेले लड़ेगी और जीतेगी।

Delhi Assembly Elections: Congress said- no alliance with AAP, party will fight alone and win, created warroom | दिल्ली विधानसभा चुनावः कांग्रेस ने कहा-आप से गठबंधन नहीं, पार्टी अकेले लड़ेगी और जीतेगी, बनाया वाररूम

चोपड़ा ने फिर दोहराया कि दिल्ली के सभी बिजली उपभोक्ताओं को 600 यूनिट तक राहत पैकेज दिया जाएगा।

Highlightsवाररूम के उद्घाटन के मौके पर डीपीसीसी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘दिल्ली में कांग्रेस किसी से कोई समझौता नही करेगी।अपने दम पर 70 विधानसभा क्षेत्रों में पूरी शक्ति के साथ चुनाव लड़ेगी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावना को खारिज करते हुए कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख सुभाष चोपड़ा ने शुक्रवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी अकेले लड़ेगी और जीतेगी।

चोपड़ा ने यह बयान उस वक्त दिया है जब कुछ खबरों में कहा गया है कि चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन कर सकती हैं। पिछले साल लोकसभा चुनाव में गठबंधन के लिए दोनों पार्टियों में लंबी बातचीत हुई थी, हालांकि सीटों के तालमेल पर बात नहीं बन पाई।

चुनाव के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक वाररूम तैयार किया है। इस वाररूम के उद्घाटन के मौके पर डीपीसीसी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘दिल्ली में कांग्रेस किसी से कोई समझौता नही करेगी और अपने दम पर 70 विधानसभा क्षेत्रों में पूरी शक्ति के साथ चुनाव लड़ेगी।’’

चोपड़ा ने फिर दोहराया कि दिल्ली के सभी बिजली उपभोक्ताओं को 600 यूनिट तक राहत पैकेज दिया जाएगा व शीला दीक्षित पेन्शन योजना के अन्तर्गत पेन्शन राशि को कांग्रेस शासन आने के बाद 5000 प्रति माह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका मकसद यह है दिल्ली में ओल्ड ऐज होम की जरुरत ही न पड़े। दिल्ली में फरवरी की शुरुआत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। 

Web Title: Delhi Assembly Elections: Congress said- no alliance with AAP, party will fight alone and win, created warroom

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे