लाइव न्यूज़ :

COVID-19: खट्टर सरकार को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करेगी कांग्रेस, जनविरोधी फैसले पर करेगी विरोध

By भाषा | Updated: May 1, 2020 20:36 IST

हरियाणा में भाजपा-जजपा सरकार को कांग्रेस ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने की बात कही है, लेकिन कांग्रेस ने य भी कहा है कि अगर राज्य सरकार जनविरोधी फैसले करेगी तो पार्टी उसका विरोध करेगी।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस ने बस किरायों में प्रति किलोमीटर 15 पैसे की वृद्धि करने और पेट्रोल तथा डीजल पर वैट (मूल्य वर्धित कर) बढ़ाने के राज्य सरकार के फैसले की आलोचना की। इसके अलावा पार्टी ने मंडियों में फलों और सब्जियों की बिक्री पर बाजार शुल्क तथा एक प्रतिशत हरियाणा ग्रामीण विकास कोष उपकर लगाए जाने के लिए भी राज्य सरकार पर निशाना साधा।

चंडीगढ़: हरियाणा में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि वह कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में राज्य की भाजपा-जजपा सरकार का सहयोग करेगी, लेकिन अगर सरकार जनविरोधी फैसले करती है तो पार्टी उसका विरोध करेगी। कांग्रेस ने बस किरायों में प्रति किलोमीटर 15 पैसे की वृद्धि करने और पेट्रोल तथा डीजल पर वैट (मूल्य वर्धित कर) बढ़ाने के राज्य सरकार के फैसले की आलोचना की। 

इसके अलावा पार्टी ने मंडियों में फलों और सब्जियों की बिक्री पर बाजार शुल्क तथा एक प्रतिशत हरियाणा ग्रामीण विकास कोष उपकर लगाए जाने के लिए भी राज्य सरकार पर निशाना साधा। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि अन्य सरकारें इस महामारी के कारण पैदा संकट में लोगों को पैसे दे रही हैं वहीं भाजपा-जजपा सरकार ‘‘जनविरोधी निर्णय लेकर लोगों पर बोझ बढ़ा रही है।’’ दोनों नेता वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। 

सुरजेवाला ने खट्टर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सरकार को अपना समर्थन दोहराया। उसके कुछ घंटे बाद ही राज्य कैबिनेट ने बृहस्पतिवार को "जनविरोधी’’ फैसले लिए उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री ने विपक्ष को विश्वास में लिया होता कि सरकार ऐसी बढ़ोतरी की योजना बना रही है तो वे लोग उनसे कहते कि यह आम लोगों पर बोझ बढ़ाने का समय नहीं है। कैबिनेट की बैठक से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की थी। 

उन्होंने कहा, '' सर्वदलीय बैठक के कुछ घंटे बाद ही सरकार ने जनविरोधी फैसले लिए। क्या यह राजनीतिक बेईमानी का सबूत नहीं है? अगर खट्टर को इन कीमतों को बढ़ाना ही था तो क्या यह उनका कर्तव्य नहीं था कि वे इन तथ्यों को सर्वदलीय बैठक में रखते।’’ कांग्रेस नेता ने इन फैसलों को वापस लिए जाने की मांग करते हुए कहा, ‘‘इन फैसलों से आम लोगों की कमर टूट जाएगी।'’ शैलजा ने कहा, "हमने कहा है कि हम कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सरकार को पूरा सहयोग देंगे, लेकिन अगर वे इस तरह से लोगों पर बोझ डालना जारी रखते हैं, तो हम अपनी आवाज उठाएंगे और विरोध करेंगे।’’ 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपने समर्थन का आश्वासन दिया था। लेकिन "अगर वे ऐसे फैसले लेते हैं, जो जनविरोधी हैं, तो हम इनका विरोध करेंगे।’’ कोरोना वायरस की स्थिति पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हुड्डा ने कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किया था।

खट्टर कैबिनेट द्वारा बृहस्पतिवार शाम को लिए गए फैसलों का जिक्र करते हुए शैलजा ने कहा, " शाम में जनविरोधी फैसले लेने का भाजपा का इतिहास रहा है...नोटबंदी ऐसा ही एक उदाहरण है।" उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को केंद्र से जीएसटी में अपना हिस्सा मांगना चाहिए और कीमतें नहीं बढ़ानी चाहिए। 

टॅग्स :कोरोना वायरसकांग्रेसमनोहर लाल खट्टररणदीप सुरजेवालाहरियाणा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा