दिल्ली विधानसभा चुनावः कांग्रेस ने बनाई चयन समिति, राजीव सातव होंगे अध्यक्ष, राठौर और रेड्डी सदस्य
By भाषा | Updated: December 26, 2019 20:29 IST2019-12-26T20:29:14+5:302019-12-26T20:29:14+5:30
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस चयन समतित के गठन को स्वीकृति प्रदान की। इस कमेटी में सातव अध्यक्ष तो वीरेंद्र सिंह राठौर और सीवीसी रेड्डी सदस्य होंगे।

कुछ दिनों के भीतर चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव कार्यक्रम की घोषणा भी की जा सकती है।
कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के चयन के मकसद से वरिष्ठ नेता राजीव सातव की अगुवाई में चयन समिति का गठन किया है।
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस चयन समतित के गठन को स्वीकृति प्रदान की। इस कमेटी में सातव अध्यक्ष तो वीरेंद्र सिंह राठौर और सीवीसी रेड्डी सदस्य होंगे।
Congress' Delhi manifesto to include subsidized electricity upto 600 units: Subhash Chopra
— ANI Digital (@ani_digital) December 26, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/AnoNkA6w50pic.twitter.com/fwjH6tPfee
कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और सह-प्रभारी कुलजीत सिंह नागरा इस कमेटी के पदेन सदस्य होंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव जनवरी के आखिर अथवा फरवरी की शुरुआत में हो सकता है। कुछ दिनों के भीतर चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव कार्यक्रम की घोषणा भी की जा सकती है।
Congress Screening Committee for Delhi Assembly polls finalised; Rajiv Satav to chair the Committee, Virender Singh Rathore and Challa Vamshi Chand Reddy are the members of the Committee. pic.twitter.com/8MEqch8idF
— ANI (@ANI) December 26, 2019