राहुल गांधी ने कसा तंज, कहा- दुनिया के 'इतने सारे तानाशाहों के नाम 'एम' से क्यों शुरू होते हैं?'
By शीलेष शर्मा | Updated: February 3, 2021 17:54 IST2021-02-03T17:52:46+5:302021-02-03T17:54:23+5:30
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के बीच बुधवार को केंद्र सरकार फिर हमला बोला और आरोप लगाया कि भारत की प्रतिष्ठा को गहरा धक्का लगा है।

मेरा मानना है कि इस समस्या का समाधान जल्द करना जरूरी है। किसान पीछे नहीं हटेंगे। (file photo)
नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को नसीहत दी कि " जिस काम के लिये आपको चुना गया है,वह काम करें।"
केंद्र सरकार पर राहुल गांधी लगातार हमला कर रहे हैं। राहुल ने बुधवार को एक ट्वीट कर कहा कि दुनिया के अधिकतर तानाशाहों के नाम एम अक्षर से ही क्यों शुरू होते हैं? राहुल ने इसके पहले मंगलवार को भी एक ट्वीट में सरकार पर आरोप लगाया था कि वो किसानों को चुप करके, कुचलने की कोशिश कर रही है।
राहुल ने आज एक के बाद एक ट्वीट कर सीधे मोदी को निशाना बनाया। इससे पहले अपने ट्वीट में राहुल ने सीधे-सीधे पीएम मोदी का नाम तो नहीं लिया, परन्तु जिस तरह ट्वीट किया उससे साफ़ था कि कांग्रेस नेता का निशाना मोदी पर था।
राहुल ने मोदी की तुलना दुनिया के तानाशाहों से करते हुये लिखा " ऐसा क्यों है कि इन सभी तानाशाहों के नाम एम से ही शुरू हो रहे हैं "मार्कोस ,मुसोलिनी ,मिलोसेविच ,मुबारक ,मोबुतु ,मुशर्रफ और मैकबेरो " उल्लेखनीय है कि यह पहला मौका नहीं है जब राहुल ने मोदी को तानाशाह बताया हो। पहले भी राहुल मोदी पर आरोप लगाते रहे हैं कि वह तानाशाही के ज़रिये शासन चला रहे हैं।
Why do so many dictators have names that begin with M ?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 3, 2021
Marcos
Mussolini
Milošević
Mubarak
Mobutu
Musharraf
Micombero
कृषि कानूनों को लेकर सरकार को पीछे हटना होगा, जल्द समाधान निकालना जरूरी: राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि सरकार को तीन नये कृषि कानूनों को वापस लेना होगा तथा समस्या का जल्द समाधान निकाला जाना चाहिए। उन्होंने यह सवाल भी किया कि सरकार दिल्ली में किलेबंदी क्यों कर रही है?
Live- मोदी सरकार द्वारा देश की अर्थव्यवस्था के विनाश पर मेरी प्रेस वार्ता। https://t.co/Ku803sgXwK
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 3, 2021
कांग्रेस नेता ने संवादददाताओं से कहा, ‘‘सबसे पहला सवाल यह है कि सरकार किलाबंदी क्यों कर रही है? क्या ये किसानों से डरते हैं? क्या किसान दुश्मन हैं? किसान देश की ताकत है। इनको मारना, धमकाना सरकार का काम नहीं है। सरकार का काम बातचीत करना और समस्या का समाधान निकालना है।’’
Mr Modi, do the job you’ve been elected to do. pic.twitter.com/FqGH5CEIJg
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 3, 2021
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री कहते हैं कि प्रस्ताव बरकरार है कि कानूनों के क्रियान्वयन को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया जाए। मेरा मानना है कि इस समस्या का समाधान जल्द करना जरूरी है। किसान पीछे नहीं हटेंगे। अंत में सरकार को पीछे हटना पड़ेगा। इसमें सबका भला है कि सरकार आज ही पीछे हट जाए।’’