सोनू सूद से मदद मांग बुरे फंसे BJP विधायक, जमकर हुई किरकिरी, अलका लाम्बा बोलीं- 'PM और CM इनके फिर भी...'
By पल्लवी कुमारी | Updated: June 3, 2020 11:09 IST2020-06-03T11:09:08+5:302020-06-03T11:09:08+5:30
विधायक राजेन्द्र शुक्ला के रीवा और सतना के मुंबई में फंसे निवासियों के लिए सोनू सूद से मदद मांगने पर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश सरकार पर तंज कसा है।

Rajendra Shukla MLA (File Photo)
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अलका लाम्बा ने मध्य प्रदेश के रीवा से बीजेपी विधायक राजेंद्र शुक्ला को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर निशाना साधा। बीजेपी विधायक राजेंद्र शुक्ला ने ट्वीट कर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से श्रमिकों को लाने के लिए मदद मांगी थी। विधायक राजेंद्र शुक्ला ने ट्वीट में लिखा था- ''सोनू सूद जी ये रीवा/सतना मप्र निवासी काफी दिनों से मुंबई में फंसे हुए हैं और अभी तक वापस नहीं पहुंच पाए हैं। कृपया इनको लाने में हमारी मदद करें।''
विधायक राजेंद्र शुक्ला के इसी ट्वीट पर अलका लाम्बा ने लिखा, ''आंखों पर यकीन नहीं होता कि जो खुद विधायक और पूर्व में मंत्री भी रहा, मध्य प्रदेश और देश में इन्हीं की सरकार है,CM और PM इन्हीं की पार्टी के हैं, महाराष्ट्र में भी इनके सांसद और विधायक हैं, फिर भी मदद सोनू सूद से मांग रहे हैं, थोड़ी भी शर्म हो तो इस्तीफा देकर घर बैठ जाओ, बेहतर होगा।''
आँखों पर यक़ीन नहीं होता कि जो खुद विधायक और पूर्व में मंत्री भी रहा,
— Alka Lamba 🇮🇳🙏 (@LambaAlka) June 2, 2020
मध्यप्रदेश और देश में इन्हीं की सरकार है,
CM/PMइन्हीं की पार्टी के हैं, महाराष्ट्र में भी इनके सांसद और विधायक हैं, फिर भी मदद @SonuSood से माँग रहे हैं,
थोड़ी भी शर्म हो तो इस्तीफ़ा देकर घर बैठ जाओ,बेहतर होगा. pic.twitter.com/3Ee60oMa5c
विधायक राजेंद्र शुक्ला के ट्वीट पर सोनू सूद ने कहा- आपके प्रवासी भाई कल आपके पास भेज देंगे सर
विधायक राजेंद्र शुक्ला के ट्वीट पर जवाब देते हुए अभिनेता सोनू सूद ने कहा, सर, अब कोई भी कहीं नहीं फंसेगा। आपके प्रवासी भाई कल आपके पास भेज देंगे सर। कभी एमपी आया तो पोहा जरूर खिलाना।
Sir, अब कोई भई कहीं नहीं फँसेगा। आपके प्रवासी भाई कल आपके पास भेज देंगे सर🙏 कभी MP आया तो पोहा ज़रूर खिलाना। ❣️ https://t.co/dBZpfDiaxc
— sonu sood (@SonuSood) June 2, 2020
विधायक ने अपने ट्वीट में प्रवासी मजदूरों का लिस्ट भी साझा किया था।
मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी ने ट्वीट कर लिखा, बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री ने दिखाया शिवराज सिंह चौहान को आईना। एमपी सरकार जब लोगों को वापस लाने में नाकाम रही तो पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला को सोनू सूद से मदद मांगनी पड़ी।
बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री ने दिखाया @ChouhanShivraj सरकार को आईना।
— Kunal Choudhary (@KunalChoudhary_) June 3, 2020
एमपी सरकार जब लोगों को वापस लाने में नाकाम रही तो पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला को @SonuSood से मदद मांगनी पड़ी. pic.twitter.com/vNxOnRO3Ck
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'मध्य प्रदेश की कड़वी सच्चाई को उजागर करता राजेंद्र शुक्ल का यह ट्वीट। शिवराज जी देख लीजिए पूर्व मंत्री एवं वर्तमान रीवा से भाजपा विधायक को आपकी सरकार पर भरोसा नहीं रहा तो उन्हें मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए मजबूरी में एक्टर सोनू सूद से मदद लेनी पड़ रही है।'
मप्र की कड़वी सच्चाई को उजागर करता @rshuklabjp जी का यह ट्वीट ।
— Arun Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) June 2, 2020
शिवराज जी देख लीजिए पूर्व मंत्री एवं वर्तमान रीवा से भाजपा विधायक को आपकी सरकार पर भरोसा नहीं रहा तो उन्हें मुंबई में फंसे प्रवासी मज़दूरों के लिए मज़बूरी में एक्टर @SonuSood से मदद लेना पड़ रही है ।#शर्मराजpic.twitter.com/hXNtM2OVpv
बता दें कि अभिनेता सोनू सूद मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद कर पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में हैं। फिल्म अभिनेता सोनू सूद पिछले कई दिनों से हजारों प्रवासी मजदूरों को अपने खर्च पर उनको घर पहुंचवा चुके हैं।