तिहाड़ पहुंचे कांग्रेस नेता अहमद पटेल और आनंद शर्मा, कर्नाटक के पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार से मुलाकात की
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 26, 2019 15:49 IST2019-09-26T14:13:08+5:302019-09-26T15:49:26+5:30
सूत्रों के मुताबिक पटेल और शर्मा की शिवकुमार के साथ इस मुलाकात के दौरान डीके सुरेश भी मौजूद थे जो पार्टी सांसद और शिवकुमार के भाई भी हैं।

अहमद पटेल और आनंद शर्मा ने बृहस्पतिवार को तिहाड़ जेल पहुंचकर कर्नाटक के पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार से मुलाकात की।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं अहमद पटेल और आनंद शर्मा ने बृहस्पतिवार को तिहाड़ जेल पहुंचकर कर्नाटक के पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार से मुलाकात की और कहा कि उनके साथ जो हो रहा है वो अनुचित है।
शिवकुमार धनशोधन के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद न्यायिक हिरासत में हैं। पटेल और शर्मा की शिवकुमार के साथ इस मुलाकात के दौरान डीके सुरेश भी मौजूद थे जो पार्टी सांसद और शिवकुमार के भाई भी हैं।
Anand Sharma, Congress after meeting DK Shivakumar in Tihar Jail: We inquired about his welfare, we strongly feel that what is being done to him is unfair. There is issue of his personal liberty, his health & fundamental rights. We hope the Court does justice. https://t.co/vrHG7pncNnpic.twitter.com/VIiDpXbQVo
— ANI (@ANI) September 26, 2019
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने शिवकुमार की सेहत के बारे में जानकारी ली और उनके प्रति एकजुटता प्रकट की। मुलाकात के बाद शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने उनकी खैरियत पूछी। हमारा मानना है कि उनके साथ जो किया गया है वह ठीक नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह निजी आजादी, उनके स्वास्थ्य और मौलिक अधिकारों का मुद्दा है।
हम आशा करते हैं कि अदालत न्याय करेगी।’’ कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तिहाड़ पहुंचकर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात की थी जो आईएनक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार किए गए हैं।