तिहाड़ पहुंचे कांग्रेस नेता अहमद पटेल और आनंद शर्मा, कर्नाटक के पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार से मुलाकात की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 26, 2019 15:49 IST2019-09-26T14:13:08+5:302019-09-26T15:49:26+5:30

सूत्रों के मुताबिक पटेल और शर्मा की शिवकुमार के साथ इस मुलाकात के दौरान डीके सुरेश भी मौजूद थे जो पार्टी सांसद और शिवकुमार के भाई भी हैं।

Congress leaders Ahmed Patel and Anand Sharma, who reached Tihar, met former Karnataka minister DK Shivakumar | तिहाड़ पहुंचे कांग्रेस नेता अहमद पटेल और आनंद शर्मा, कर्नाटक के पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार से मुलाकात की

अहमद पटेल और आनंद शर्मा ने बृहस्पतिवार को तिहाड़ जेल पहुंचकर कर्नाटक के पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार से मुलाकात की।

Highlightsमाना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने शिवकुमार की सेहत के बारे में जानकारी ली।शिवकुमार से मुलाकात की जो धनशोधन के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद न्यायिक हिरासत में हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं अहमद पटेल और आनंद शर्मा ने बृहस्पतिवार को तिहाड़ जेल पहुंचकर कर्नाटक के पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार से मुलाकात की और कहा कि उनके साथ जो हो रहा है वो अनुचित है।

शिवकुमार धनशोधन के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद न्यायिक हिरासत में हैं। पटेल और शर्मा की शिवकुमार के साथ इस मुलाकात के दौरान डीके सुरेश भी मौजूद थे जो पार्टी सांसद और शिवकुमार के भाई भी हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने शिवकुमार की सेहत के बारे में जानकारी ली और उनके प्रति एकजुटता प्रकट की। मुलाकात के बाद शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने उनकी खैरियत पूछी। हमारा मानना है कि उनके साथ जो किया गया है वह ठीक नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह निजी आजादी, उनके स्वास्थ्य और मौलिक अधिकारों का मुद्दा है।

हम आशा करते हैं कि अदालत न्याय करेगी।’’ कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तिहाड़ पहुंचकर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात की थी जो आईएनक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार किए गए हैं। 

Web Title: Congress leaders Ahmed Patel and Anand Sharma, who reached Tihar, met former Karnataka minister DK Shivakumar

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे