भारत-चीन सीमा मुद्दे पर राहुल गांधी फिर हमलावर, कहा- 'चीनी हमारी सीमा में दाखिल हो गए और प्रधानमंत्री खामोश हैं'

By भाषा | Published: June 10, 2020 10:41 AM2020-06-10T10:41:19+5:302020-06-10T10:41:19+5:30

राहुल गांधी ने एक बार फिर भारत-चीन सीमा तनाव के मुद्दे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि चीनी सेना भारतीय सीमा में दाखिल हुई लेकिन पीएम चुप हैं।

Congress leader Rahul Gandhi says Chinese entered our border and PM Modi is silent | भारत-चीन सीमा मुद्दे पर राहुल गांधी फिर हमलावर, कहा- 'चीनी हमारी सीमा में दाखिल हो गए और प्रधानमंत्री खामोश हैं'

भारत-चीन सीमा मुद्दे पर राहुल गांधी ने लगाए पीएम मोदी पर चुप रहने के आरोप (फाइल फोटो)

Highlightsराहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर फिर साधा निशाना, भारत-चीन सीमा मुद्दे पर घेराराहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि चीन के सैनिक भारतीय सीमा में दाखिल हुए लेकिन पीएम अब भी चुप हैं

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गतिरोध को लेकर बुधवार को दावा किया कि चीन के सैनिक भारतीय सीमा में दाखिल हो गए लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खामोश हैं और कहीं नजर नहीं आ रहे हैं।

उन्होंने बुधवार सुबह ट्वीट किया, ‘लद्दाख में चीनी हमारे क्षेत्र में दाखिल हो गए। इस बीच, प्रधानमंत्री पूरी तरह खामोश हैं और कहीं नजर नहीं आ रहे।’ 

गौरतलब है कि भारत और चीन की सेनाओं ने सीमा पर गतिरोध के शांतिपूर्ण समाधान के अपने संकल्प को प्रदर्शित करते हुए पूर्वी लद्दाख के कुछ गश्त बिंदुओं से 'सांकेतिक वापसी' के तौर पर अपने सैनिकों को वापस बुलाया है। वहीं, इस मुद्दे पर दोनों पक्ष बुधवार को एक और दौर की मेजर जनरल स्तर की वार्ता करने वाले हैं।

भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच पैंगोंग त्सो इलाके में पांच मई को हिंसक झड़प हुई थी जिसके बाद से दोनों पक्ष वहां आमने-सामने थे और गतिरोध बरकरार था। यह 2017 के डोकलाम घटनाक्रम के बाद सबसे बड़ा सैन्य गतिरोध बन गया था।

राहुल गांधी भारत-चीन सीमा मुद्दे पर लगातार हैं हमलावर

राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से लगातार भारत-चीन सीमा मुद्दे पर सरकार पर हमला बोल रहे हैं। इससे पहले राहुल ने मंगलवार को राजनाथ सिंह के तंज पर जवाब दिया था।

उन्होंने कहा था कि अगर रक्षा मंत्री का हाथ के निशान पर टिप्पणी करने का काम पूरा गया हो गया हो तो वह इसका जवाब दे सकते हैं कि क्या चीन के सैनिकों ने लद्दाख में भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है?

राहुल ने सोमवार को भी ट्वीट लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गतिरोध का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए ट्वीट किया था, ‘सब को मालूम है ‘सीमा’ की हक़ीक़त, लेकिन दिल को ख़ुश रखने को ‘शाह-यद’ ये ख्याल अच्छा है।' 

Web Title: Congress leader Rahul Gandhi says Chinese entered our border and PM Modi is silent

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे