कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का मोदी सरकार पर हमला, कहा- वह कोरोना के बीच कृत्रिम आपदा कर रही है पैदा

By भाषा | Updated: June 2, 2020 05:16 IST2020-06-02T05:16:16+5:302020-06-02T05:16:16+5:30

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संगठित और असंगठित क्षेत्र के कामगार कष्ट में हैं और यही स्थिति किसानों और कृषि मजदूरों की भी है क्योंकि ग्राहकों की खरीद क्षमता कम होने से उनके कृषि उत्पादों को बाजार नहीं मिल रहा है।

Congress leader Mallikarjun Kharge attacked on Modi government over Coronavirus | कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का मोदी सरकार पर हमला, कहा- वह कोरोना के बीच कृत्रिम आपदा कर रही है पैदा

मल्लिकार्जुन खड़गे का मोदी सरकार पर हमला। (फाइल फोटो)

Highlights मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि कोविड-19 महामारी के बीच वह कृत्रिम आपदा पैदा कर रही है। उन्होंने कई प्रवासी श्रमिकों की मौत के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

बेंगलुरूः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि कोविड-19 महामारी के बीच वह कृत्रिम आपदा पैदा कर रही है। उन्होंने कई प्रवासी श्रमिकों की मौत के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। खड़गे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आपको कृत्रिम आपदा के बारे में क्या कहना है? कोविड-19 प्राकृतिक आपदा है...।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘यह पूरी दुनिया में है लेकिन आपकी (सरकार) आर्थिक स्थिति, आपकी नीतियों और आपकी गलतियों से करीब 560 लोगों की मौत हो चुकी है -- सड़कों पर चलते हुए, रेलगाड़ियों में, बिना भोजन-पानी के। इसके लिए कौन जिम्मेदार है?’’ 

उन्होंने कहा कि संगठित और असंगठित क्षेत्र के कामगार कष्ट में हैं और यही स्थिति किसानों और कृषि मजदूरों की भी है क्योंकि ग्राहकों की खरीद क्षमता कम होने से उनके कृषि उत्पादों को बाजार नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने योजना बनाकर लॉकडाउन की घोषणा की होती तो प्रवासी श्रमिकों का संकट पैदा नहीं होता । उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के हस्तक्षेप के बाद सरकार ने प्रवासी श्रमिकों के लिए रेलगाड़ियों की व्यवस्था की...।’’ 

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘उन्होंने बिना किसी योजना या विचार के लॉकडाउन घोषित कर दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब संक्रमण कम थे तो लॉकडाउन घोषित किया गया। जब संक्रमण बढ़ गया और मौतें हो रही हैं तो वे लॉकडाउन खोल रहे हैं।’’ पूर्व रेल मंत्री खड़गे ने प्रवासी श्रमिकों की यात्रा में ‘‘गड़बड़ी’’ के लिए मंत्रालय को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें (रेल मंत्री) श्रमिकों के मानवाधिकारों का उल्लंघन कर उनके अपमान की नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए और इस्तीफा दे देना चाहिए।’’ 

Web Title: Congress leader Mallikarjun Kharge attacked on Modi government over Coronavirus

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे