लाइव न्यूज़ :

अलका लांबा ने कहा- कांग्रेस को सबसे पहले खुद को ऑक्सीजन देने की जरूरत, ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया कुर्सी का लालची

By रामदीप मिश्रा | Updated: March 12, 2020 14:29 IST

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीते दिन बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी मुख्यालय पर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

Open in App
ठळक मुद्देअलका लांबा ने ट्वीट कर कहा, 'मेरा एक सुझाव है, कांग्रेस के बड़े नेताओं के लिए, जमीनी पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्टी हित में, बुरा लगे तो माफी चाहूंगी।' उन्होंने कहा कि 2009-2019 तक जिन-जिन बड़े नेताओं के पास जिम्मेदारी थी और जिनकी जवाबदेही भी सबसे पहले बनती थी, वह स्वयं इस्तीफा दें।

कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो जाने के बाद पार्टी उनके ऊपर हमलावर है और उन्हें कुर्सी का लालची बता रही है। इस बीच कांग्रेस की नेता अलका लांबा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से खास अपील की है कि वे सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में एक सक्रीय टीम का गठन करने में मदद करें।

अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा, 'मेरा एक सुझाव है, कांग्रेस के बड़े नेताओं के लिए, जमीनी पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्टी हित में, बुरा लगे तो माफी चाहूंगी। 2009-2019 तक जिन-जिन बड़े नेताओं के पास जिम्मेदारी थी और जिनकी जवाबदेही भी सबसे पहले बनती थी, वह स्वयं इस्तीफा दें या फिर दोबारा संगठन में पद के अपने प्रयासों को छोड़ते हुए, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में जमीनी कार्यकर्ताओं में से ही एक नई-ऊर्जावान-सक्रिय टीम का गठन करने को प्रेरित करते हुए मदद करें। एक अच्छा संदेश जायेगा, मुझे यकीन है पार्टी एक बार फिर उठ खड़ी होगी।'  

उन्होंने आगे कहा, 'इसी दौरान कुछ राज्यों के पार्टी संगठनों ने अच्छा प्रदर्शन भी किया, उन राज्य के युवा नेताओं को प्रोत्साहित करते हुए आगे लाकर बड़ी जिम्मेदारियां दिए जाने पर विचार किया जाना चाहिए, ताकि यह संदेश जाए कि पार्टी अच्छे परिणाम देने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को हमेशा सम्मान देती है।'

मेरा एक सुझाव है, #काँग्रेस के बड़े नेताओं के लिए, ज़मीनी पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्टी हित में,बुरा लगे तो माफ़ी चाहूँगी 🙏,2009-2019 तक जिन जिन बड़े नेताओं के पास #जिम्मेदारी थी और जिनकी #जवाबदेही भी सबसे पहले बनती थी,वह स्वयं इस्तीफ़ा देते हुए, या फिर दुबारा संगठन में पद.. 1— Alka Lamba - अलका लाम्बा🇮🇳 (@LambaAlka) March 12, 2020

इसके अलावा अलका लांबा ने कहा, 'फ्लाइट में जिन लोगों ने भी कभी सफर किया है वह जानते हैं कि जब कभी भी इमर्जेंसी की स्थिति पैदा होती है, ऑक्सीजन मास्क नीचे आने पर सबसे पहले खुद को फिर बच्चों को लगाने की सलाह दी जाती है, आज कांग्रेस को भी सबसे पहले खुद को ऑक्सीजन देने की जरूरत है, कांग्रेस बचेगी, देश आगे बढ़ेगा।' इसके अलावा उन्होंने ट्विटर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की कड़ी आलोचना की है। 

आज अगर संघी और भक्त भी इस शख्स को, इसके पुराने भाषणों को सुनेंगे तो मेहसूस करेगें कि कितना फ़र्जी और खोखला सा था यह शख्स,आज #BJP से राज्यसभा मिल जाने के बाद, कल अगर यह #काँग्रेस को कोसना शुरू करेगा तो कौन इस पर यक़ीन करेगा???कोई नहीं.विचारधारा Vs कुर्सी का लालच https://t.co/lFQ9s5UkHf— Alka Lamba - अलका लाम्बा🇮🇳 (@LambaAlka) March 12, 2020

बता दें, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीते दिन बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी मुख्यालय पर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और उनके साथ ही 22 कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था। इससे प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली 15 महीने पुरानी कांग्रेस सरकार गिरने के कगार पर पहुंच गई है। सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते सिंधिया को निष्कासित किया गया है। 

टॅग्स :अलका लांबाकांग्रेसज्योतिरादित्य सिंधियादिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा