कांग्रेस की PM मोदी को चुनौती, कहा-BJP नेताओं के घरों की आयकर विभाग से कराएं जांच

By भाषा | Published: May 9, 2018 11:34 PM2018-05-09T23:34:39+5:302018-05-09T23:34:39+5:30

सुरजेवाला ने सवाल किया कि आयकर विभाग ने सिद्धरमैया को निशाना बनाकर बादामी में एक रिजॉर्ट पर छापा क्यों मारा। बादामी से सिद्धरमैया चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा वह मैसूरू के चामुंडेश्वरी से भी चुनाव लड़ रहे हैं। 

Congress challenges Modi to get BJP leaders premises raided by IT | कांग्रेस की PM मोदी को चुनौती, कहा-BJP नेताओं के घरों की आयकर विभाग से कराएं जांच

कांग्रेस की PM मोदी को चुनौती, कहा-BJP नेताओं के घरों की आयकर विभाग से कराएं जांच

बेंगलूरु, 9 मईः कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी कि वह बीएस येदियुरप्पा जैसे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेताओं के घरों की जांच आयकर विभाग से कराकर दिखाएं, न कि उसके नेताओं पर आरोप लगाएं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'हम प्रधानमंत्री को चुनौती देते हैं। निराधार आरोप लगाने के बजाय इन सभी नेताओं (येदियुरप्पा और रेड्डी बंधुओं) के परिसरों की जांच कराएं।'

सुरजेवाला ने सवाल किया कि आयकर विभाग ने सिद्धरमैया को निशाना बनाकर बादामी में एक रिजॉर्ट पर छापा क्यों मारा। बादामी से सिद्धरमैया चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा वह मैसूरू के चामुंडेश्वरी से भी चुनाव लड़ रहे हैं। 

उन्होंने आरोप लगाया कि येदियुरप्पा के खिलाफ प्रधानमंत्री कोई कार्रवाई नहीं करते हैं जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार के 15 मामले उच्चतम न्यायालय में लंबित हैं। 

प्रधानमंत्री रेड्डी भाइयों के खिलाफ भी कार्रवाई नहीं करते हैं जिन पर अवैध तरीके से लौह अयस्क का खनन कर 35000 करोड़ रुपये की लूट का आरोप है , लेकिन सरकार ने उनके खिलाफ मामले वापस ले लिए। 

उन्होंने कहा, 'आपने रेड्डी भाइयों के खिलाफ छह मामले वापस लिए हैं जो आपकी (मोदी) फिल्म के अभिनेता हैं। कर्नाटक में आपने बीजेपी को रेड्डी भाइयों के गिरोह को पट्टे पर दे दिया है।' 

Web Title: Congress challenges Modi to get BJP leaders premises raided by IT

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे