लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस-JD(S) के बीच दूसरे दौर की बातचीत, सिद्धारमैया ने कही ये बात

By भाषा | Published: March 5, 2019 03:58 AM2019-03-05T03:58:32+5:302019-03-05T03:58:32+5:30

मई, 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में त्रिशंकु विधानसभा सामने आने पर गठबंधन करने वाले इन दोनों सहयोगी दलों ने पहले घोषणा की थी कि वे साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

Cong, JD(S) start second round meeting on Seat Sharing for LS Polls 2019 | लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस-JD(S) के बीच दूसरे दौर की बातचीत, सिद्धारमैया ने कही ये बात

लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस-JD(S) के बीच दूसरे दौर की बातचीत, सिद्धारमैया ने कही ये बात

कर्नाटक के कांग्रेस - जनता दल सेकुलर (जदएस) गठबंधन ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे के जटिल मुद्दे पर सोमवार को दूसरे दौर की बातचीत की और कांग्रेस ने कहा कि वार्ता सही दिशा में आगे बढ़ रही है।

दोनों दलों ने पिछले हफ्ते औपचारिक बातचीत शुरू की थी और जदएस ने इस बात पर जोर दिया था कि उसे राज्य में लोकसभा की कुल 28 सीटों में से 12 दी जाएं। हालांकि पार्टी सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने रविवार को संकेत दिया कि उनकी पार्टी किसी भी समझौते के लिए तैयार है। 

मई, 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में त्रिशंकु विधानसभा सामने आने पर गठबंधन करने वाले इन दोनों सहयोगी दलों ने पहले घोषणा की थी कि वे साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

कांग्रेस जदएस गठबंधन की समन्वय समिति के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने संवाददाताओं से कहा कि हर निर्वाचन क्षेत्र के बारे में उनके बीच अच्छी विस्तृत बातचीत हुई।

उन्होंने समन्वय समिति की बैठक के बाद कहा, ‘‘हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं।’’ 

मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी, जदएस महासचिव दानिश अली और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने बैठक में हिस्सा लिया।

सीटों के बंटवारे के संबंध में सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘हमने उसे अंतिम रूप नहीं दिया है। हम आने वाले दिनों में उसे अंतिम रूप देंगे। मुझे आशा है कि हम 10 मार्च से पहले तीन-चार दिनों में उसे अंतिम रूप देंगे।’’

Web Title: Cong, JD(S) start second round meeting on Seat Sharing for LS Polls 2019