सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया दावा, रामराज्य की तरफ बढ़ रहा है उत्तर प्रदेश

By भाषा | Published: September 13, 2018 09:07 PM2018-09-13T21:07:12+5:302018-09-13T21:07:12+5:30

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामराज्य में ऐसा माना गया है कि समाज के सभी वर्गों के व्यक्ति सुखी थे और संपन्न थे । कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं था । ऐसी ही संकल्पना को लेकर आज भाजपा सरकार चल रही है।

cm yogi adityanath said uttar pradesh is moving toward ram rajya | सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया दावा, रामराज्य की तरफ बढ़ रहा है उत्तर प्रदेश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया दावा, रामराज्य की तरफ बढ़ रहा है उत्तर प्रदेश

जौनपुर, 13 सितम्बर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश रामराज्य की तरफ बढ़ रहा है और जनता को अब सभी सरकारी योजनाओं का सीधे लाभ मिल रहा है । 

योगी ने कहा, 'बिचौलियों का काम अब भाजपा की केंद्र और प्रदेश की सरकार ने खत्म कर दिया है।' 

प्रदेश के पूर्व मंत्री उमानाथ सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लेने आये योगी ने पूर्व की सपा सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की कई योजनाओं की गति को सपा सरकार ने धीमा कर दिया था और उनमें रुचि नहीं दिखायी थी । सपा सरकार केवल भ्रष्टाचार और लूटपाट करने में जुटी रही ।

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय की संकल्पना में समाज के अंतिम छोर पर स्थित व्यक्ति तक सरकार की सारी योजनाओं को बिना भेदभाव के पहुंचाने का लक्ष्य भाजपा सरकार ने बनाया, वह आज पूरा हो रहा है । 

योगी ने कहा कि रामराज्य में ऐसा माना गया है कि समाज के सभी वर्गों के व्यक्ति सुखी थे और संपन्न थे। कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं था । ऐसी ही संकल्पना को लेकर आज भाजपा सरकार चल रही है।

Web Title: cm yogi adityanath said uttar pradesh is moving toward ram rajya

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे