गोरक्षपीठाधीश्वर की वेशभूषा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नाथजी के विशेष अनुष्ठान के लिए मठ से नीचे उतरे, उमड़े लोग

By भाषा | Published: October 8, 2019 07:30 PM2019-10-08T19:30:09+5:302019-10-08T19:30:09+5:30

गोरक्षपीठाधीश्वर की भव्य शोभायात्रा मंदिर परिसर में निकली, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर में कड़ी सुरक्षा के बाद भी डटी हुई थी। नवरात्रि के परंपरागत अनुष्ठान के लिए योगी राजकाज और परंपरा के निवर्हन के संकल्प के साथ चार दिन से मठ में ही हैं।

Chief Minister Yogi Adityanath in the costumes of Gorakshapeethadheeshwar, religion and politics together, people gathered | गोरक्षपीठाधीश्वर की वेशभूषा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नाथजी के विशेष अनुष्ठान के लिए मठ से नीचे उतरे, उमड़े लोग

इस दौरान गोरक्षपीठाधीश्वर के साथ सिर्फ उनके साथी कमलनाथ एवं सूरजनाथ मौजूद रहे। 

Highlightsपरम्परा के मुताबिक आज चार दिन बाद वह नाथजी के विशेष अनुष्ठान के लिए मठ से नीचे उतरे। खास पूजा के लिए उनकी वेशभूषा भी खास थी। साथ में मन्दिर के पुजारी और अन्य लोग भी थे।

गोरक्षपीठाधीश्वर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विजयादशमी पर शिवावतारी श्रीनाथ जी (गुरु गोरक्षनाथ) का श्रद्धा के साथ विशेष पूजन एवं अनुष्ठान किया।

गोरक्षपीठाधीश्वर की भव्य शोभायात्रा मंदिर परिसर में निकली, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर में कड़ी सुरक्षा के बाद भी डटी हुई थी। नवरात्रि के परंपरागत अनुष्ठान के लिए योगी राजकाज और परंपरा के निवर्हन के संकल्प के साथ चार दिन से मठ में ही हैं।

परम्परा के मुताबिक आज चार दिन बाद वह नाथजी के विशेष अनुष्ठान के लिए मठ से नीचे उतरे। खास पूजा के लिए उनकी वेशभूषा भी खास थी। साथ में मन्दिर के पुजारी और अन्य लोग भी थे। 100 की संख्या में वेद पाठी बालक शस्त्र त्रिशूल, तलवार और अन्य शस्त्र लिए सैनिक के रूप में उनके साथ सुरक्षा में चल रहे थे।

गोरक्षपीठाधीश्वर के साथ प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ एवं योगी सूरजनाथ, योगी प्रेमनाथ समेत बड़ी संख्या में योगी श्रद्धाभाव से साथ चल रहे थे। एक घंटे तक चले इस अनुष्ठान में ढोल नगाड़े के बीच भव्य आरती हुई। इस दौरान गोरक्षपीठाधीश्वर के साथ सिर्फ उनके साथी कमलनाथ एवं सूरजनाथ मौजूद रहे। 

Web Title: Chief Minister Yogi Adityanath in the costumes of Gorakshapeethadheeshwar, religion and politics together, people gathered

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे