राहुल गांधी माँग रहे हैं 4 साल का हिसाब, पहले जनता को दें 4 पीढ़ियों का जवाब: अमित शाह

By स्वाति सिंह | Published: June 10, 2018 04:05 PM2018-06-10T16:05:17+5:302018-06-10T16:10:35+5:30

ढोल की थाप और लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों के बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में रविवार को रोड शो किया।

Chhattisgarh, Amit Shah, Rahul gandhi, congress, india, vikas yatra | राहुल गांधी माँग रहे हैं 4 साल का हिसाब, पहले जनता को दें 4 पीढ़ियों का जवाब: अमित शाह

राहुल गांधी माँग रहे हैं 4 साल का हिसाब, पहले जनता को दें 4 पीढ़ियों का जवाब: अमित शाह

नई दिल्ली, 10 जून: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को छत्तीसगढ़ में रैली संबोधित किया।  यहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।  उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस प्रमुख के परिवार के शासन के 55 साल के दौर में देश विकास में पीछे रह गया।  उन्होंने आगे कहा कि उनकी पार्टी बड़ी जीत हासिल करेगी और कांग्रेस खत्म हो जाएगी। अमित शाह ने आगे कहा 'मैं उन्हें (कांग्रेस ) बताना चाहता हूं कि हम उन्हें कोई जवाब नहीं देंगे।  लोगों ने हमें वोट देकर सत्ता में रहने की ताकत दी है। आप हमसे 4 साल के बारे में पूछते हैं, लोग आपसे 4 पीढ़ियों के बारे में पूछ रहे हैं। क्यों कोई विकास नहीं हुआ?' 

ये भी पढ़ें: अमित शाह से मिलने के बाद उद्धव ठाकरे बाले- अब जो कुछ भी हो रहा है सब ड्रामा

इसके अलावा ही अमित शाह ने पीएम मोदी के काम की तारीफ करते हुए बताया कि उन्होंने सभी सीमाओं को सुरक्षित किया है। उन्होंने कहा 'पाकिस्तान लगातार हमले करता था लेकिन इस सरकार के अंदर हम वहां गए, सर्जिकल स्ट्राइक की और भारत माता की जय कहते हुए वापस आए।' सरकार ने भारत को दुनिया के सामने सम्मानित स्थान पर पहुंचाया है। 

अमित शाह के साथ रमन सिंह ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा।  उन्होंने कहा 'क्या कांग्रेस ने कभी सरगुजा में 1 किलो चावल 1 रुपये में, मेडिकल बीमा 60 साल के राज में दिया। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि उन्होंने अच्छी सड़कें और रेलवे कनेक्टिविटी दी। 

बता दें कि ढोल की थाप और लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों के बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में रविवार को रोड शो किया। राज्य में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा की जा रही 'विकास यात्रा' अभियान के तहत बीजेपी अध्यक्ष यहां पहुंचे थे। अंबिकापुर के खारसिया नाका इलाके से दोपहर बाद अमित शाह ने जब रोड शो शुरू किया, तब बड़ी संख्या में मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। राज्य के सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर शहर की संकरी सड़कों पर बड़ी संख्या में लोग शाह के स्वागत के लिये खड़े थे। रोड शो करीब पांच किलोमीटर लंबा था और यह शहर के अग्रसेन चौक , जयस्तंभ चौक , महामाया चौक , गांधी चौक और अंबेडकर चौक से होकर गुजरा। शाह के काफिले ने यह दूरी करीब 45 मिनट में तय की। यह रोड शो पी जी कॉलेज मैदान में खत्म हुआ, जहां शाह ने एक जनसभा को संबोधित किया। 

ये भी पढ़ें: शिवसेना का ऐलान, 2019 में अकेले लड़ेंगे चुनाव, अमित शाह नहीं बदल सकते फैसला 

इस दौरान मुख्यमंत्री के अलावा , राज्य के गृह मंत्री राम सेवक पैकरा और कैबिनेट के दूसरे सहयोगी भी मौजूद थे। रोड शो के दौरान 52 स्वागत द्वार बनाए गए थे। रोड शो में सबसे आगे बाइक सवारों की एक रैली थी उसके बाद गाड़ियों का लंबा काफिला चल रहा था। इस दौरान विभिन्न लोक कलाकारों की मौजूदगी और ढोल की थाप ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। मार्ग में जगह - जगह बैनर और झंडे भी लगाए गए थे। 
(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Chhattisgarh, Amit Shah, Rahul gandhi, congress, india, vikas yatra

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे