ZILLA PANCHAYAT ELECTIONS IN GOA: जिला पंचायतों की निधि दोगुनी, सीएम प्रमोद सावंत ने की घोषणा, 22 मार्च को मतदान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 15, 2020 14:35 IST2020-03-15T14:35:01+5:302020-03-15T14:35:01+5:30

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि मतदान के बाद निधि को दोगुना किया जाएगा। उन्होंने कहा, ''जिला पंचायत एक महत्वपूर्ण संस्था है। जिला पंचायतों को सशक्त बनाने से राज्य में ग्रामीण विकास को गति मिलेगी। हमारी सरकार ग्रामीण विकास को लेकर बड़े पैमाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।''

BJP to contest 43 seats in zilla panchayat polls: Goa CM Pramod Sawant | ZILLA PANCHAYAT ELECTIONS IN GOA: जिला पंचायतों की निधि दोगुनी, सीएम प्रमोद सावंत ने की घोषणा, 22 मार्च को मतदान

सावंत ने मांडवी और खनन जैसी समस्याओं के लिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिगंबर कामत को जिम्मेदार ठहराया।

Highlightsगोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि 'असल गोवावासी' अब भी गांवों में रहते हैं और उन्हें सरकारी योजनाओं के जरिए लाभ दिए जाने की जरूरत है।गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, ''हम कर्नाटक के साथ मांडवी जल विवाद और खनन गतिविधि पर प्रतिबंध सहित कई मुद्दों का सामना कर रहे हैं।''

पणजीः गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जिला पंचायतों को दी जाने वाली निधि को दोगुना किए जाने की बात कही है। जिला पंचायत के चुनाव 22 मार्च को होने जा रहे हैं।

दक्षिण गोवा के बोरिम गांव में शनिवार को एक चुनावी रैली में सावंत ने कहा कि मतदान के बाद निधि को दोगुना किया जाएगा। उन्होंने कहा, ''जिला पंचायत एक महत्वपूर्ण संस्था है। जिला पंचायतों को सशक्त बनाने से राज्य में ग्रामीण विकास को गति मिलेगी। हमारी सरकार ग्रामीण विकास को लेकर बड़े पैमाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।''

सावंत ने कहा कि 'असल गोवावासी' अब भी गांवों में रहते हैं और उन्हें सरकारी योजनाओं के जरिए लाभ दिए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ''हम कर्नाटक के साथ मांडवी जल विवाद और खनन गतिविधि पर प्रतिबंध सहित कई मुद्दों का सामना कर रहे हैं।''

सावंत ने मांडवी और खनन जैसी समस्याओं के लिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिगंबर कामत को जिम्मेदार ठहराया। वहीं, पिछले एक साल में राज्य में रोजगार देने में असफल रहने की बात स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले दो वर्षों में 8-10 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी जबकि 30-40 हजार को निजी क्षेत्र में रोजगार देने का लक्ष्य है।

गोवा के 50 जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अगले रविवार को मतदान होगा। भाजपा ने करीब 40 जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र में अपने उम्मीदवार उतारे हैं। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के उम्मीदवार भी मैदान में हैं। पिछले साल मनोहर पर्रिकर की मौत के बाद 19 मार्च को प्रमोद सावंत गोवा के मुख्यमंत्री बने थे। 

Web Title: BJP to contest 43 seats in zilla panchayat polls: Goa CM Pramod Sawant

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे