भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डर से बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन को मनाने के अंदाज में इतना परिवर्तन जरूर कर दिया है कि पहले वह अपने जन्मदिन पर नोटो की अपील करती थीं इस बार वोटों की अपील कर रही हैं ।
पांडेय ने कहा कि मायावती ने केवल शोषण, जातिवाद, सम्प्रादयिकता और दौलत की राजनीति की है इसलिए उनकी अपील के खोखलेपन को उत्तर प्रदेश की जनता समझती है।
उन्होंने कहा कि बसपा प्रमुख का यह दोहरापन नहीं तो और क्या है कि जिन गुण्डों की छाती पर चढ़कर मायावती मोहर लगाने की बात करती थी आज उन्हीं गुण्डों को अपने पस्त हाथी पर बिठाकर घूम रही है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज मायावती को मुस्लिमों के हित की चिंता सता रही है जबकि विधानसभा चुनाव हारने पर वो खुद मुस्लिम समुदाय को इसका जिम्मेदार ठहराकर उन्हें कोस रही थी।
उन्होंने कहा मोदी सरकार में सबका साथ-सबका विकास की नीति पर चलते हुए आर्थिक आधार पर कमजोर और जरूरत मंदों को आरक्षण देने का ऐतिहासिक फैसला किया है। उन्होंने कहा कि इससे अल्पसंख्यक भी मुख्य धारा में शामिल हो सकेंगे।