BJP ने कहा-अपने बर्थडे पर इस बार वोटों की अपील कर रही हैं बसपा सुप्रीमो मायावती

By भाषा | Updated: January 16, 2019 05:04 IST2019-01-16T05:04:10+5:302019-01-16T05:04:10+5:30

पांडेय ने कहा कि मायावती ने केवल शोषण, जातिवाद, सम्प्रादयिकता और दौलत की राजनीति की है इसलिए उनकी अपील के खोखलेपन को उत्तर प्रदेश की जनता समझती है। 

BJP said BSP supremo Mayawati is appealing votes this time on her birthday | BJP ने कहा-अपने बर्थडे पर इस बार वोटों की अपील कर रही हैं बसपा सुप्रीमो मायावती

BJP ने कहा-अपने बर्थडे पर इस बार वोटों की अपील कर रही हैं बसपा सुप्रीमो मायावती

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डर से बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन को मनाने के अंदाज में इतना परिवर्तन जरूर कर दिया है कि पहले वह अपने जन्मदिन पर नोटो की अपील करती थीं इस बार वोटों की अपील कर रही हैं ।

पांडेय ने कहा कि मायावती ने केवल शोषण, जातिवाद, सम्प्रादयिकता और दौलत की राजनीति की है इसलिए उनकी अपील के खोखलेपन को उत्तर प्रदेश की जनता समझती है। 

उन्होंने कहा कि बसपा प्रमुख का यह दोहरापन नहीं तो और क्या है कि जिन गुण्डों की छाती पर चढ़कर मायावती मोहर लगाने की बात करती थी आज उन्हीं गुण्डों को अपने पस्त हाथी पर बिठाकर घूम रही है। 

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज मायावती को मुस्लिमों के हित की चिंता सता रही है जबकि विधानसभा चुनाव हारने पर वो खुद मुस्लिम समुदाय को इसका जिम्मेदार ठहराकर उन्हें कोस रही थी। 

उन्होंने कहा मोदी सरकार में सबका साथ-सबका विकास की नीति पर चलते हुए आर्थिक आधार पर कमजोर और जरूरत मंदों को आरक्षण देने का ऐतिहासिक फैसला किया है। उन्होंने कहा कि इससे अल्पसंख्यक भी मुख्य धारा में शामिल हो सकेंगे।

Web Title: BJP said BSP supremo Mayawati is appealing votes this time on her birthday

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे