नई दिल्ली, 6 मार्च। मंगलवार को नई दिल्ली में हुई बीजेपी की संसदीय दल की बैठक के दौरान सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत नारे लगाकर किया। जैसे ही पीएम मोदी बैठक में पहुंचे सांसदों ने 'जीत हमारी जारी है, अब कर्नाटक की बारी है' के नारे लगाना शुरू कर दिया।
त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में हुए चुनावों में मिले सकारात्मक परिणामों के बाद हुई इस बैठक में सांसदों ने बीजेपी चीफ अमित शाह के नेतृत्व में पीएम मोदी का अभिवादन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने लाल कृष्ण अडवाणी को मिठाई खिलाई।