नागपुर जिला परिषद में भाजपा साफ, शिवसेना ने कहा-‘सनसनीखेज और चौंकाने वाला’

By भाषा | Updated: January 10, 2020 15:06 IST2020-01-10T15:06:42+5:302020-01-10T15:06:42+5:30

महाराष्ट्र में छह जिला परिषदों नागपुर, अकोला, वाशिम, धुले, नंदुरबार और पालघर और पंचायत समितियों के मंगलवार को चुनाव हुए थे और परिणामों की घोषणा बुधवार को की गयी थी । भाजपा नागपुर जिला परिषद का चुनाव हार गई। यह पार्टी के दिग्गज नेता देवेन्द्र फड़नवीस और नितिन गडकरी का गृह जिला है।

BJP clean in Nagpur Zilla Parishad, Shiv Sena said- 'Sonsensical and shocking' | नागपुर जिला परिषद में भाजपा साफ, शिवसेना ने कहा-‘सनसनीखेज और चौंकाने वाला’

कांग्रेस ने नागपुर विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया था

Highlightsभाजपा ने नागपुर जेडपी की 58 सीटों में से सिर्फ 15 सीटें जीतीं, वहीं कांग्रेस ने 30 सीटों पर जीत हासिल की।धुले को छोड़कर, शेष पांच जिला परिषदों में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा।

शिवसेना ने नागपुर जिला परिषद (जेडपी) के चुनावी नतीजों को ‘सनसनीखेज और चौंकाने वाला’ करार दिया है। इन चुनावों में कांग्रेस ने भाजपा को करारी शिकस्त दी है।

महाराष्ट्र में छह जिला परिषदों नागपुर, अकोला, वाशिम, धुले, नंदुरबार और पालघर और पंचायत समितियों के मंगलवार को चुनाव हुए थे और परिणामों की घोषणा बुधवार को की गयी थी । भाजपा नागपुर जिला परिषद का चुनाव हार गई। यह पार्टी के दिग्गज नेता देवेन्द्र फड़नवीस और नितिन गडकरी का गृह जिला है।

भाजपा ने नागपुर जेडपी की 58 सीटों में से सिर्फ 15 सीटें जीतीं, वहीं कांग्रेस ने 30 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि उसकी सहयोगी एनसीपी को 10 सीटें मिली। सत्तारूढ़ शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में संपादकीय में कहा गया कि धुले को छोड़कर, शेष पांच जिला परिषदों में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा।

संपादकीय में कहा गया कि इन पांच जिलों में, कांग्रेस, राकांपा, शिवसेना और प्रकाश अंबेडकर के नेतृत्व वाले वंचित बहुजन अघाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया। संपादकीय में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री गडकरी के गृह क्षेत्र में भाजपा की हार सनसनीखेज और चौंकाने वाली है और ये नतीजे दिखाते हैं कि ग्रामीण आबादी पार्टी से तंग आ चुकी है।

इसमें कहा गया कि कांग्रेस ने नागपुर विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया था और अब उसने भाजपा से जिला परिषद का चुनाव जीत लिया है। इसमें कहा गया कि अगर नंदुरबार में और अन्य स्थानों पर कांग्रेस ने शिवसेना के साथ मिल कर चुनाव लड़ा होता तो भाजपा ‘खत्म’ हो गई होती। 

Web Title: BJP clean in Nagpur Zilla Parishad, Shiv Sena said- 'Sonsensical and shocking'

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे