भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से इस बार टिकटॉक सनसनी सोनाली फोगाट को अपना प्रत्याशी बनाया है। यह सीट हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत भजनलाल का गढ़ मानी जाती है।
दिवंगत भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नाई यहां से तीन बार कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं। भजनलाल इस विधानसभा सीट से आठ बार विधायक रहे थे। इस जाट बहुल क्षेत्र में 1.60 लाख से अधिक मतदाता हैं और कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं।
टिकटॉक से पहचान बनाने वाली 40 वर्षीय फोगाट ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाकर प्रचार कर रही हैं। फोगाट संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं इसे चुनौती नहीं मानती। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ जब व्यक्ति कुछ अच्छा करने जाता है तो लाखों, करोड़ों लोग उससे जुड़ जाते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका सबसे बढ़िया उदाहरण हैं।’’
बिश्नोई के बारे में उन्होंने कहा कि वह आदमपुर की जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। इसके जवाब में बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर की जनता जानती है कि इन वर्षों में उनके पीछे मजबूत से कौन खड़ा था। बिश्नोई ने चुनाव प्रचार से इतर कहा, ‘‘ उनका (फोगाट) स्वागत है, हम उन्हें हलवा पुड़ी खिलाएंगे लेकिन वह यहां से वोट की उम्मीद न रखें।’’