ओडिशा उपचुनाव नतीजेः बीजेपुर सीट से बीजेडी की बड़ी जीत, रीता साहू ने बीजेपी प्रत्याशी को हराया

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 28, 2018 16:16 IST2018-02-28T16:16:10+5:302018-02-28T16:16:10+5:30

बीजेडी की उम्मीदवार रीता साहू ने भारतीय जनता पार्टी के अशोक पाणिग्रही को 41,933 वोटों से हराया है

Bijepur Bypoll: Biju Janta Dal's Rita Sahu wins with big margins | ओडिशा उपचुनाव नतीजेः बीजेपुर सीट से बीजेडी की बड़ी जीत, रीता साहू ने बीजेपी प्रत्याशी को हराया

ओडिशा उपचुनाव नतीजेः बीजेपुर सीट से बीजेडी की बड़ी जीत, रीता साहू ने बीजेपी प्रत्याशी को हराया

ओडिशा के बारगढ़ जिले में बीजेपुर उपचुनाव में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल ने बड़ी जीत दर्ज की है। बीजेडी की उम्मीदवार रीता साहू ने भारतीय जनता पार्टी के अशोक पाणिग्रही को 41,933 वोटों से हराया है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रणय साहू तीसरे स्थान पर रहे। इस सीट पर पहले कांग्रेस के सुबल साहू विधायक थे। उनके निधन के बाद सीट खाली हो जाने के बाद यहां उपचुनाव करवाना पड़ा था। 

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न मनाया। उन्होंने कहा कि मैं लोगों के भरोसे के लिए उनका धन्यवाद देता हूं। मैं आश्वस्त हूं कि 2019 के आम चुनावों में भी हम इतिहास दोहराएंगे।

यह भी पढ़ेंः- मध्य प्रदेश उपचुनाव Live Updates


सुबल साहू की पत्नी रीता साहू ने बीजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ा और धमाकेदार जीत दर्ज की। 2019 आम चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर इस जीत को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा  है। बीजेपी प्रत्याशी अशोक पाणिग्रही बीजेपुर विधानसभा सीट से सन् 2000 में विधायक रहे हैं।

24 फरवरी को बिजेपुर सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था, जिसमें 72 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, जबकि साल 2014 में यहां पर 81.86 फीसद मतदान हुआ था। बीजेपुर सीट पर यह उपचुनाव कांग्रेस विधायक सुबल साहू की बीते साल मौत हो जाने के कारण हुआ है। साहू की पत्नी रीता को इस बार बीजेडी ने उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने अशोक पणिग्रही और कांग्रेस ने प्रणय साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है।

Web Title: Bijepur Bypoll: Biju Janta Dal's Rita Sahu wins with big margins

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे