लाइव न्यूज़ :

बिहार: RJD का विधायकों और विधान पार्षदों को हर महीने पार्टी फंड में 10 हजार रुपये जमा कराने का निर्देश, JDU ने साधा निशाना

By एस पी सिन्हा | Updated: December 20, 2020 15:42 IST

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने विधायकों को विधा परिषद के सदस्यों को हर महीने पार्टी फंड में 10 हजार रुपया जमा करने को कहा है. पार्टी के इस फैसले पर राज्य की सियासत भी गरमा गई है। जेडीयू समेत हम पार्टी ने राजद पर निशाना साधा है।

Open in App
ठळक मुद्देRJD ने अपने विधायकों और विधान परिषद के सदस्यों को हर महीने 10 हजार रुपये पार्टी फंड में जमा कराने का दिया है निर्देशराजद के अनुसार ये पैसे हर जिले में पार्टी के ऑफिस के किराया और संगठन के खर्च के काम आएंगेजीतनराम मांझी ने साधा राजद पर निशाना, कहा- जंगलराज के खात्मे के साथ RJD की कमाई भी अब खत्म हो गई है

पटना: बिहार में सत्ता से दूर रह गई राजद ने अपने विधायकों व विधान परिषद के सदस्यों को पार्टी फंड को लेकर निर्देश जारी किया है. इस खबर के बाहर आने के बाद अब यह मामला सियासी रंग पकड़ता दिख रहा है. एक तरफ जहां जदयू और 'हम' इसको लेकर राजद पर हमलावर है, वहीं राजद के तरफ से इस फैसले का बचाव किया जा रहा है.

राजद की ओर से बताया गया है कि यह पैसा हर जिलों में पार्टी के ऑफिस के किराया और संगठन के खर्च के काम आएगा. भाजपा की तर्ज पर हर जिलों में पार्टी का ऑफिस होगा. राजद के जिला ऑफिस को भी हाईटेक बनाया जाएगा. ऐसे में यह पैसा मददगार साबित होगा. 

राजद के अनुसार इन्हीं योजनाओं को देखते हुए सभी विधायकों और विधान परिषद के सदस्यों हर माह 10 हजार रुपए पार्टी के फंड में जमा कराने को कहा गया है. पहले 25 हजार रुपए हर माह जमा करने का प्रस्ताव था, लेकिन इसका विधायकों ने विरोध किया, तब बात 10 हजार रुपए पर बनी. 

पूर्व विधायकों और विधान पार्षदों को भी जमा कराने होंगे पैसे

इस निर्देश के बाद अब 75 विधायक और विधान परिषद के सदस्यों को हर माह पार्टी फंड में 10 हजार रुपए जमा करना होगा. इसके अलावा पूर्व विधायक और विधान पार्षदों को भी पैसा जमा करना होगा. इन लोगों को 4 हजार रुपए हर माह देना होगा. 

इस फैसले पर जदयू नेता अजय आलोक ने ट्वीट कर लिखा है, 'पहले टिकट के लिए पैसा दो, जीतने के बाद तनख्वाह में कमीशन दो, हार गए हो तो पेंशन में कमीशन दो, अबे नोट खाते हो क्या? भूख की सीमा होती है, पैसा के मामले में लालू प्रसाद जी आपसे आगे निकल गया ये, कुबेर के राक्षसी साधक हैं ये.' 

जंगलराज के साथ खत्म हो गई RJD की कमाई

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राजद के ऊपर हमला बोलते हुए कहा है कि बिहार में सुशासन की वजह से अब राजद की आमदनी कम हो गई है. कारोबारियों डॉक्टरों से मांगे जाने वाली फिरौती से जनता अब मुक्त है. जंगलराज के खिलाफ वोट देकर जनता नहीं खुद को बचा लिया है, लेकिन इसका परिणाम राजद को भुगतना पड़ रहा है. 

उन्होंने कहा कि राजद की आमदनी जंगल राज के खात्मे के साथ बंद हो गई. लिहाजा अब पार्टी का खजाना भरने के लिए राजद अपने विधायकों से ही पैसे मांग रही है. 

वहीं, इस मामले को लेकर राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी के नेताओं की सुविधा बढ़ाई गई हैं. इसे देखते हुए 10 हजार की राशि कोई बडी नहीं है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ये न तो कोई नयी प्रक्रिया है और ना ही यह केवल राजद में होता है. यह सभी राजनीतिक दलों में होता है.

टॅग्स :राष्ट्रीय जनता दलतेजस्वी यादवलालू प्रसाद यादवजीतन राम मांझीजेडीयू
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारतजदयू के वरिष्ठ नेता नरेंद्र नारायण यादव होंगे बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष, 4 दिसंबर को हो सकता है औपचारिक ऐलान

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा