लाइव न्यूज़ :

पोस्टर वारः राहुल गांधी बने 'महादेव', प्रियंका का 'दुर्गा' अवतार आया नजर

By एस पी सिन्हा | Updated: February 1, 2019 18:36 IST

करीब 28 साल बाद कांग्रेस की धमक सड़कों पर दिख रही है. जन आकांक्षा रैली की तैयारी में जुटे कांग्रेसियों की उत्साह चौक-चौराहे पर साफ दिख रही है. रैली को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी संबोधित करेंगे. राजीव गांधी के जमाने में 1989 में पटना में कांग्रेस की रैली हुई थी.

Open in App

तीन फरवरी को पटना के गांधी मैदान में कांग्रेस की ओर से आयोजित होने वाली जन अकांक्षा रैली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. इस रैली के लिए भव्य तैयारी की जा रही है. वहीं, पटना में कई जगहों पर कांग्रेस ने विवादित पोस्टर लगाया है. पटना की सड़कों को पोस्टरों से पाट दिया गया है.

पटना की सड़कों पर लगाए गए पोस्टर में राहुल गांधी को 'महादेव' का रूप दिया गया है और प्रियंका गांधी को 'मां दुर्गा' के रूप में दिखाया गया है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'महिषासुर' के तौर पर दिखाया गया है. पोस्टर में जन अकांक्षा रैली का जिक्र किया गया है. इसके साथ ही देश को खुशहाल रखने का संदेश लिखा गया है. 

पोस्टर के जरिए संदेश साफ है कि 3 फरवरी को पटना के गांधी मैदान से बिहार में होने वाले लोकसभा चुनाव का शंखनाद करने वाले राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी तैयार हैं और उनकी सेना भी लोकसभा में मोदी सरकार को हराने के लिए कमर कस चुकी है. इस रैली को लेकर तमाम बातें कही जा रही है.  

उल्लेखनीय है कि करीब 28 साल बाद कांग्रेस की धमक सड़कों पर दिख रही है. जन आकांक्षा रैली की तैयारी में जुटे कांग्रेसियों की उत्साह चौक-चौराहे पर साफ दिख रही है. रैली को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी संबोधित करेंगे. राजीव गांधी के जमाने में 1989 में पटना में कांग्रेस की रैली हुई थी. इसके बाद कांग्रेस के नेता दूसरे दलों के मंच पर ही उपस्थित होते रहे. 

रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी नेताओं ने  किस्म-किस्म के बैनरों से राजधानी के सड़कों और चौराहों को पाट दिया है. नेताओं में बैनर लगाने की होड़ मची है. कुछ स्थानों पर लगाये गये बैनर में राहुल को एक घुड़सवार सेनापति दिखाया गया है. कुछ बैनरों से यह संकेत भी दिये गये हैं कि लोकसभा चुनाव में खास क्षेत्र से कौन दावेदार होगा. 

एक पखवारा से कांग्रेसियों ने इस कदर बैनरों को सडकों के किनारे और चौराहों पर टांग दिया है कि कुछ चौराहों पर ट्रैफिक लाइट तो कहीं-कहीं दुकानों के नाम भी बैनरों के पीछे छिप गये हैं. बैनर लगाने में यह ध्यान रखा गया है कि राहुल गांधी जिस रास्ते से गुजरेंगे उन रास्तों पर नेताओं की उपस्थिति वाले अधिक बैनर हैं. दूसरी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय की ओर जाने वाले रास्तों पर भी पोस्टर और बैनरों की भरमार है.

टॅग्स :कांग्रेसराहुल गांधीप्रियंका गांधीबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतVIDEO: नेहरू ने इसरो नहीं बनाया होता आपका मंगलयान ना होता, लोकसभा में प्रियंका गांधी

भारतनवजोत कौर सिद्धू को उनके विवादित बयान के कारण कांग्रेस पार्टी से किया गया सस्पेंड

भारत'आप यहां चुनाव के लिए हैं, हम यहां देश के लिए हैं': प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी, बीजेपी पर हमला किया

भारतमुकदमों की अंबार से दबी बिहार की अदालतें, 36 लाख से अधिक लंबित मुकदमों के कारण समय पर नहीं मिल पा रहा है लोगों को न्याय

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा