बिहार चुनाव 2020: निर्दलीय प्रत्याशी को गोलियों से भूना, समर्थकों ने हमलावर को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा

By रामदीप मिश्रा | Updated: October 25, 2020 07:01 IST2020-10-25T07:01:16+5:302020-10-25T07:01:16+5:30

राज्य में चुनाव 28 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे हैं और तीन चरणों में होंगे। वहीं, नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। पहले चरण में 71 सीटों के लिए चुनाव होंगे और इसके लिए नामांकन प्रक्रिया एक से आठ अक्टूबर के बीच चली। प्रदेश विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं।

Bihar polls: Independent candidate Narayan Singh shot dead, supporters beat assailant to death | बिहार चुनाव 2020: निर्दलीय प्रत्याशी को गोलियों से भूना, समर्थकों ने हमलावर को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsशिवहर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार नारायण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सिंह के दो सहयोगियों को भी गोली लगी है और उनका इलाज भी सीतामढ़ी और शिवहर के अस्पतालों में चल रहा है।

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। इस बीच खूनी खेल की तस्वीर सामने आई है, जहां शिवहर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार नारायण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना उस समय हुई है जब नारायण सिंह शिवहर में चुनाव प्रचार कर रहे थे, तभी दो बाइक सवार हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं।

प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी के उम्मीदवार नारायण सिंह शनिवार को पूर्णिया पुलिस थाना की सीमा के तहत हाथसर गांव में वोट मांग रहे थे। इस दौरान भारी भीड़ जुटी हुई है। हमलावरों ने भीड़ का फायदा उठाकर उन पर गोलियां चला दीं।

गोलियां लगने के बाद समर्थकों ने नारायण सिंह को शेखर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद में उन्हें सीतामढ़ी के निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। 

वहीं, सिंह के दो सहयोगियों को भी गोली लगी है और उनका इलाज भी सीतामढ़ी और शिवहर के अस्पतालों में चल रहा है। समर्थकों ने आरोप लगाया कि नारायण सिंह के काफिले पर 10-15 हथियारबंद लोगों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं। उम्मीदवार के तीन सहयोगी, संतोष कुमार, अभय कुमार और आलोक भी घायल हुए है। वहीं, यह भी पता चला है कि मृतक नारायण सिंह के समर्थकों ने दो हथियारबंद बदमाशों में से एक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। 

आपको बता दें, नारायण सिंह के खिलाफ 24 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे। वह शिवहर जिले के डुमरी कटसरी प्रांत के नया गांव के रहने वाले थे। उन्होंने नया गांव पंचायत के प्रमुख के साथ-साथ डुमरी कस्तरी से जिला परिषद सदस्य के रूप में कार्य किया।

राज्य में चुनाव 28 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे हैं और तीन चरणों में होंगे। वहीं, नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। पहले चरण में 71 सीटों के लिए चुनाव होंगे और इसके लिए नामांकन प्रक्रिया एक से आठ अक्टूबर के बीच चली। प्रदेश विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं।

Web Title: Bihar polls: Independent candidate Narayan Singh shot dead, supporters beat assailant to death

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे