लाइव न्यूज़ :

बिहार में टूटी 26 साल पुरानी परंपरा, जदयू, राजद, भाजपा और कांग्रेस ने दही-चूड़ा भोज से बनाई दूरी, जानिए कारण

By एस पी सिन्हा | Updated: January 14, 2021 19:43 IST

कोरोना महामारी के चलते दही-चूड़ा परंपरा नहीं निभाई, लेकिन राजद नेता तेज प्रताप यादव अपनी मां राबड़ी देवी से आशीर्वाद लेने के बाद लोगों को दही-चूड़ा बांटते नजर आए.

Open in App
ठळक मुद्देबिहार की राजनीति में मकर संक्रांति के दौरान दही-चूड़ा का भोज देने की परंपरा वर्षों पुरानी है.लालू प्रसाद यादव और उनकी पार्टी तथा जदयू के वरिष्‍ठ नेता बशिष्ठ नारायण सिंह के भोज की कमी खल रही है. तिलकुट और दही-चूड़ा के बहाने नेताओं के घर हजारों लोगों की भीड़ इस बार नहीं दिखी.

पटनाः बिहार में दही-चूड़ा भोज की राजनीति की चली आ रही 26 साल पुरानी परंपरा इसबार कोरोना के कहर ने तोड़वा दी है.

कोरोना संक्रमण के इस दौर में इस बार सियासी गलियारों में मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन नहीं हुआ. साल के पहले बडे़ पर्व मकर संक्रांति के दिन बिहार का सियासी माहौल बदला-बदला नजर आया. बिहार की राजनीति में मकर संक्रांति के दौरान दही-चूड़ा का भोज देने की परंपरा वर्षों पुरानी है.

मकर संक्रांति के मौके पर यहां प्रतिवर्ष सियासी दही-चूड़ा भोज का आयोजन होता आया है. लेकिन इसबार किसी भी राजनीतिक दलों के यहां गहमागहमी नही देखी गई. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनकी पार्टी तथा जदयू के वरिष्‍ठ नेता बशिष्ठ नारायण सिंह के भोज की कमी खल रही है. हर साल मनाए जाने वाले दही-चूड़ा के भोज से कई दलों में मिठास घुलती रही है तो कई दलों में आलू-दम के स्वाद से तीखापन भी तय कर जाता है. कोरोना संकट के कारण तिलकुट और दही-चूड़ा के बहाने नेताओं के घर हजारों लोगों की भीड़ इस बार नहीं दिखी.

दही-चूड़ा भोज के बहाने सियासी खिचड़ी भी खूब पकती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. सत्तापक्ष हो या विपक्ष दोनों में किसी भी दलों ने दही-चूड़ा भोज का आयोजन नहीं किया. हालांकि व्यक्तिगत तौर पर कई नेताओं ने दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया.

बिहार में दही-चूड़ा भोज की शुरुआत लालू प्रसाद यादव ने 1994-95 में की थी. तब वे मुख्यमंत्री थे. लालू प्रसाद यादव ने आम लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए दही-चूड़ा भोज का आयोजन शुरू किया था. इसकी खूब चर्चा हुई. फिर यह राजद की परंपरा बन गई. चारा घोटाला में लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद भी पार्टी ने यह परंपरा कायम रखी.

हालांकि, इस बार न तो राजद कार्यालय में और न ही राबड़ी देवी आवास पर दही-चूडा भोज का आयोजन हो सका. लेकिन राजद ने अपने विधायकों और पार्टी के अन्य नेताओं को गरीबों को दही-चूडा खिलाने का निर्देश जारी किया था. ऐसे में राबड़ी आवास पर सूना पड़ा दिखा. जबकि लालू की उपस्थिति में यहां हर साल बड़ा आयोजन होता रहा है.

लेकिन यह लगातार चौथा साल है जब मकर संक्रांति के मौके पर यहां सन्नाटा है और सुरक्षाकर्मियों के अलावा शायद ही कोई नजर आ रहा है. इस बीच लालू प्रसाद यादव के बडे़ बेटे तेज प्रताप यादव अपनी मां राबड़ी देवी से मिलने पहुंचे और मकर संक्रांति के मौके पर उनका आशीर्वाद लिया. वहीं, कोरोना की वजह से जदयू ने भी संक्रांति पर भोज आयोजित नहीं किया. पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने औपचारिक रूप से संदेश जारी कर इसकी जानकारी दे दी थी.

टॅग्स :बिहारमकर संक्रांतिलालू प्रसाद यादवनीतीश कुमारआरजेडीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसजेडीयू
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा