चुनावी मौसम में लालू से मिलने वालों का लगा तांता, बीजेपी ने उठाए सवाल, कहा- नियमों का हो रहा है उल्लंघन

By भाषा | Updated: September 28, 2020 07:11 IST2020-09-28T07:11:28+5:302020-09-28T07:11:28+5:30

बिहार विधान सभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही लालू यादव से मिलने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। टिकट पाने सहित अन्य बातों के लिए बड़ी संख्या में बिहार से नेता और कार्यकर्ता लालू से मिलने रांची आ रहे हैं।

Bihar Election BJP question on meet of Lalu prasad yadav to people says rules violated | चुनावी मौसम में लालू से मिलने वालों का लगा तांता, बीजेपी ने उठाए सवाल, कहा- नियमों का हो रहा है उल्लंघन

लालू से लोगों की मुलाकात पर भाजपा ने उठाए सवाल (फाइल फोटो)

Highlightsकानून का उल्लंघन कर लालू प्रसाद यादव को लोगों से मिलने की सुविधा दी जा रही है: बीजेपीलालू से इन दिनों कई लोग मिलने आ रहे हैं, बीजेपी ने इस पर कहा- जेल नियमावली का ध्यान नहीं रखा जा रहा है

रांची: झारखंड में भाजपा ने आरोप लगाया है कि जेल नियमावली एवं कानून का उल्लंघन कर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को लोगों से मिलने की सुविधा दी जा रही है ।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि लालू प्रसाद से नेताओं की मुलाकात का सिलसिला लगातार जारी है और इस दौरान जेल नियमावली और कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

प्रतुल ने कहा कि राज्य के जेल महानिरीक्षक ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि रिम्स निदेशक के ‘केली बंग्ले’ को जेल नहीं माना जा सकता है। प्रतुल ने कहा यह बयान पूरी तरह से निराधार है क्योंकि उच्च न्यायालय ने अपने 24 अगस्त 2018 के आदेश में लालू प्रसाद को रिम्स में इलाज करने की सुविधा देते हुए यह टिप्पणी की थी यह इलाज रांची में न्यायिक हिरासत में हो।

प्रतुल ने आरोप लगाया, ‘लालू से मुलाकातियों की मुलाकात के दौरान भी जेल नियमावली का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा जा रहा है। लोग बेधड़क उनसे मिलते हैं और राजनीतिक बातें भी होती हैं और कोई जेल का अधिकारी भी मौजूद नहीं रहता।’ 

भाजपा के इन आरोपों के बारे में पूछे जाने पर राज्य के जेल महानिरीक्षक वीरेन्द्र भूषण ने स्पष्ट किया, ‘लालू यादव न्यायिक हिरासत में हैं लेकिन वह जेल प्रशासन की हिरासत में न होकर इस समय रिम्स में जिला प्रशासन की निगरानी में हैं। लिहाजा उनसे मुलाकातियों के निर्णय के अलावा अन्य निर्णय जिला प्रशासन ही लेता है।’ 

भूषण ने कहा, ‘लालू यादव से राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जब मिले तो वह स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर रिम्स के विशेष वार्ड के रूप में घोषित निदेशक के ‘केली बंग्ले’ की व्यवस्था का निरीक्षण करने गये थे। ऐसे में उन पर कोई भी कैसे रोक लगा सकता है?’

Web Title: Bihar Election BJP question on meet of Lalu prasad yadav to people says rules violated

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे