लाइव न्यूज़ :

Bihar Assembly election 2020: मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तेजस्वी यादव ही बैठेंगे, बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने किया ऐलान

By एस पी सिन्हा | Updated: September 10, 2020 15:28 IST

तेजस्वी को बिहार की जनता ने मुख्यमंत्री मान लिया है. इस बार वे उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपना पूरा समर्थन देंगे. मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तेजस्वी ही बैठेंगे. अनंत सिंह ने कहा कि बस औपचारिकता ही बची है. जल्द ही पूरे मामले का औपचारिक ऐलान करेंगे.

Open in App
ठळक मुद्देनीतीश कुमार से रिश्ते खराब होने के बाद से ही अनंत सिंह लालू यादव और तेजस्वी यादव की तारीफ कर रहे हैं. अनंत सिंह राजद के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वह इस बार राजद की टिकट पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.उन्होंने कहा कि इस बार वो तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे और सत्ता की कुर्सी पर उन्हें काबिज करेंगे.

पटनाः बिहार में मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की राजद से नजदीकियां बढ़ती दिखाई दे रही है. अनंत सिंहतेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का दावा कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि तेजस्वी को बिहार की जनता ने मुख्यमंत्री मान लिया है. इस बार वे उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपना पूरा समर्थन देंगे. मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तेजस्वी ही बैठेंगे. अनंत सिंह ने कहा कि बस औपचारिकता ही बची है. जल्द ही पूरे मामले का औपचारिक ऐलान करेंगे.

हालांकि, नीतीश कुमार से रिश्ते खराब होने के बाद से ही अनंत सिंह लालू यादव और तेजस्वी यादव की तारीफ कर रहे हैं. वैसे यह पहले से ही तय नजर आ रहा है कि अनंत सिंह राजद के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वह इस बार राजद की टिकट पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार वो तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे और सत्ता की कुर्सी पर उन्हें काबिज करेंगे. अनंत सिंह ने कहा कि इस बार वे उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपना पूरा समर्थन देंगे. यहां बता दें कि अनंत सिंह के बाढ़ के लदमा सिंह स्थित पैतृक घर से एके-47 और हैंड ग्रेनेड की बरामदगी हुई थी. इससे पहले हत्या की साजिश का एक ऑडियो वायरल हुआ था, इन्हीं मामलों में अनंत सिंह पटना के बेउर जेल में बंद हैं.

2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान अनंत सिंह जेल में थे और निर्दलीय मोकामा से चुनाव जीते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि 2020 का विधानसभा चुनाव भी वे लड़ेंगे. हांलाकि तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं हो पाई है कि राजद में अनंत सिंह की एंट्री का रास्ता पूरी तरह साफ है या फिर अभी अनुमानित है.

राजद की तरफ से भी अभी ऐसा कोई बयान नहीं आया है. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अपने वायदे के मुताबिक अनंत सिंह तेजस्वी को मुख्यमंत्री बना पाते हैं या नहीं? वहीं पटना सिविल कोर्ट में पेशी के दौरान अनंत सिंह और उनके समर्थक ने नीतीश सरकार कई आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि जेल में उन्हें परेशान किया जा रहा है. इस संक्रमण काल में भी उन्हें पेशी के लिए पटना सिविल कोर्ट लाया जा रहा है. जेल में खाना नहीं दिए जाने की शिकायत भी उन्होंने की.

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव २०२०पटनानीतीश कुमारतेजस्वी यादवलालू प्रसाद यादवअनंत सिंहबिहारआरजेडीजेडीयू
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा