Bihar Assembly election 2020: फड़नवीस का तेजस्वी यादव पर निशाना, कहा- सीएम बन गए तो नौकरी नहीं दस लाख तमंचे बांटेंगे

By एस पी सिन्हा | Updated: September 28, 2020 21:13 IST2020-09-28T21:13:33+5:302020-09-28T21:13:33+5:30

सरकार बनने पर कैबिनेट की पहली बैठक में दस लाख नौकरी देने के तेजस्वी प्रसाद यादव के ऐलान पर देवेन्द्र फड़नवीस ने कहा है कि तेजस्वी प्रसाद यादव अगर मुख्यमंत्री बन गये तो बिहार में दस लाख तमंचे बांटेंगे.

Bihar Assembly election 2020 Fadnavis targets Tejashwi Yadav become CM you will not distribute one million jobbers | Bihar Assembly election 2020: फड़नवीस का तेजस्वी यादव पर निशाना, कहा- सीएम बन गए तो नौकरी नहीं दस लाख तमंचे बांटेंगे

तमंचों को वे अपने गुर्गों-मुर्गों में बांटेंगे. इसके बाद राजद के गुंडे किडनैपिंग और लूट पाट का धंधा शुरू कर देंगे.

Highlightsतेजस्वी प्रसाद यादव और उनके गुर्गे अभी से ही बिहार में लूटपाट की तैयारी करने में लग गये हैं. फड़नवीस भाजपा के युवा संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे. अगर राजद की सरकार बन गई तो तेजस्वी यादव पहली ही कैबिनेट में 10 लाख तमंचा खरीदने का ऑर्डर देंगे.

पटनाः बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने आज राजद पर तीखा हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है.

सरकार बनने पर कैबिनेट की पहली बैठक में दस लाख नौकरी देने के तेजस्वी प्रसाद यादव के ऐलान पर देवेन्द्र फड़नवीस ने कहा है कि तेजस्वी प्रसाद यादव अगर मुख्यमंत्री बन गये तो बिहार में दस लाख तमंचे बांटेंगे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव और उनके गुर्गे अभी से ही बिहार में लूटपाट की तैयारी करने में लग गये हैं. फड़नवीस भाजपा के युवा संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे. 

उन्होंने वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर राजद की सरकार बन गई तो तेजस्वी यादव पहली ही कैबिनेट में 10 लाख तमंचा खरीदने का ऑर्डर देंगे. उन्हीं तमंचों को वे अपने गुर्गों-मुर्गों में बांटेंगे. इसके बाद राजद के गुंडे किडनैपिंग और लूट पाट का धंधा शुरू कर देंगे.

फड़नवीस ने कहा कि बिहार के लोग राजद के 15 सालों के कार्यकाल को भूले नहीं है. फिर से उसी दौर को लाने की कोशिश की जा रही है. जब रोड पर लोगों को निकलना मुश्किल हो जाये. बिहार की महिलायें घर से बाहर नहीं निकलें.

तेजस्वी यादव उसी राज को वापस लाने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन जनता उनकी कोशिशों को बेनकाब कर देगी. भाजपा के इस कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के नव नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या भी मौजूद थे. 

Web Title: Bihar Assembly election 2020 Fadnavis targets Tejashwi Yadav become CM you will not distribute one million jobbers

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे