संसदीय समितियों से जुड़ी सूचनाएं मीडिया को लीक करने से बचें : नायडू

By भाषा | Published: August 27, 2020 02:25 PM2020-08-27T14:25:24+5:302020-08-27T14:25:24+5:30

सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्यों का आरोप है कि कांग्रेस पार्टी से समिति के अध्यक्षों ने समिति में चर्चा करने से पहले विषयों को मीडिया के लिये सार्वजनिक कर दिया। 

Avoid leaking information related to parliamentary committees to the media: Naidu | संसदीय समितियों से जुड़ी सूचनाएं मीडिया को लीक करने से बचें : नायडू

फाइल फोटो.

Highlightsनायडू ने कहा है कि ऐसा कोई कदम सदन के विशेषाधिकार हनन का होगाकुछ ही दिन पहले लोकसभा अध्यक्ष ने ऐसा ही एक पत्र संसदीय समितियों के अध्यक्षों को लिखा था

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने संसदीय समितियों के अध्यक्षों एवं सदस्यों से कहा कि वे समिति की बैठकों से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं मीडिया के उपलब्ध कराने से बचें । संसदीय समितियों के अध्यक्षों को लिखे पत्र में नायडू ने कहा कि ऐसा पाया गया है कि मीडिया समिति की कार्यवाही के दौरान विचार किये गए विषयों या विधेयकों से जुड़ी बातों को रिपोर्ट में उद्धृत करती है। नायडू ने अपने पत्र में कहा, ‘‘क्या आप इस बात से अवगत हैं कि समिति की बैठकें गोपनीय होती हैं।

समिति के सदस्यों या कार्यवाही से जुड़े किसी को भी इस बात की अनुमति नहीं होती है कि वह कार्यवाही, किसी रिपोर्ट का हिस्सा या समिति के निष्कर्ष से जुड़ी सूचना मीडिया को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से प्रदान करे जब तक कि रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत नहीं हो गई हो। ऐसा कोई कदम सदन के विशेषाधिकार हनन का होगा। ’’

राज्यसभा के सभापति का यह कदम ऐसे समय में सामने आया है जब कुछ ही दिन पहले लोकसभा अध्यक्ष ने ऐसा ही एक पत्र संसदीय समितियों के अध्यक्षों को लिखा था और उनसे समिति की बैठकों की गोपनीयता सुनिश्चित करने को कहा था। नायडू ने कहा, ‘‘ मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप अपनी समिति से जुड़े सदस्यों और कार्यवाही से जुड़े लोगों को गोपनीयता से जुड़े वर्तमान प्रावधान/निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहें और जब तक रिपोर्ट सदन में पेश नहीं होती है तब तक मीडिया को कोई सूचना देने से बचे। ’’

इस पत्र का ऐसे समय में महत्व काफी बढ़ गया है जब लोक लेखा समिति (पीएसी) और सूचना प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष और समिति में भाजपा के सदस्यों के बीच विचार के लिये विषयों के चयन के मुद्दे पर नोकझोंक की स्थिति रही हैं। पीएसी और सूचना प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी से हैं। सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्यों का आरोप है कि कांग्रेस पार्टी से समिति के अध्यक्षों ने समिति में चर्चा करने से पहले विषयों को मीडिया के लिये सार्वजनिक कर दिया। 

Web Title: Avoid leaking information related to parliamentary committees to the media: Naidu

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे