कांग्रेस विधायक जयपुर होटल से हो सकते हैं शिफ्ट, CM गहलोत का आरोप- MLA के खरीद-फरोख्त का BJP ने रेट बढ़ाया

By पल्लवी कुमारी | Published: July 31, 2020 10:38 AM2020-07-31T10:38:48+5:302020-07-31T10:42:30+5:30

Rajasthan Politics Update: राज्यपाल कलराज मिश्र ने अशोक गहलोत की सरकार की ओर से चौथी बार भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए विधानसभा का पांचवां सत्र 14 अगस्त से बुलाने को मंजूरी दे दी। इससे सत्र बुलाने को लेकर सरकार और राजभवन के बीच कई दिनों से जारी गतिरोध समाप्त हो गया है।

Ashok Gehlot May Shift Rajasthan Congress MLAs Again, Alleges Horse-Trading Rates Up | कांग्रेस विधायक जयपुर होटल से हो सकते हैं शिफ्ट, CM गहलोत का आरोप- MLA के खरीद-फरोख्त का BJP ने रेट बढ़ाया

अशोक गहलोत कांग्रेस विधायकों के साथ (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान सियासी संकट में जारी होने के वक्त से कांग्रेस के लगभग 100 विधायक जयपुर स्थित फेयरमाउंट होटल में रहे रहे हैं।सचिन पायलट खेमे के 18 विधायक गुड़गांव के किसी फार्म हाउस में हैं।

जयपुर:राजस्थान की सियासत में हर दिन कुछ ना कुछ नया देखने को मिल रहा है। ताजा जानकारी ये है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) अपने विधायकों को जयपुर से कहीं और शिफ्ट कर सकते हैं। कांग्रेस अपने विधायकों को जयपुर से किसी और शहर में ले जाने की तैयारी में हैं। फिलहाल सभी कांग्रेस विधायक जो गहलोत खेमे में हैं वो जयपुर स्थित फेयरमाउंट होटल में ठहरे हुए हैं। कांग्रेस के लगभग 100 विधायक जयपुर स्थित फेयरमाउंट होटल में रहे रहे हैं।

टीवी रिपोर्ट के मुताबिक विधायकों को आज (31 जुलाई) को फेयरमाउंट होटल से चेकआउट करने को कहा गया है। साथ ही यह भी बोला गया है कि वो अपना 15 दिनों का सामान घर से मंगा लें। सूत्रों के मुताबिक विधायकों को जयपुर से जैसलमेर के सूर्यगढ़ ले जाया जा सकता है। 

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने 15वीं राजस्थान विधानसभा का पांचवां सत्र शुक्रवार 14 अगस्त को सुबह 11 बजे आहूत किया है। यानी 14 अगस्त कर विधायकों को कहीं और रखा जाएगा। 

राजस्थान के मुख्यमंत्री <a href='https://www.lokmatnews.in/topics/ashok-gehlot/'>अशोक गहलोत</a> (फाइल फोटो)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

CM अशोक गहलोत का आरोप- राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त का रेट बढ़ा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार (30 जुलाई)  को दावा किया कि आगामी विधानसभा सत्र की तारीख तय होने के बाद राज्य में विधायकों के खरीद-फरोख्त का 'रेट’ बढ़ गया है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी और सरकार गिराने का षडयंत्र करने वाली भाजपा को जनता माफ नहीं करेगी। इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि बसपा के छह विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर बसपा प्रमुख मायावती डर और मजबूरी में बयान दे रही हैं। 

अशोक गहलोत ने कहा, जब से विधानसभा सत्र बुलाने की घोषणा हुई है, राजस्थान में खरीद-फरोख्त (विधायकों की) का ‘रेट’ बढ़ गया है। इससे पहले पहली किस्त 10 करोड़ रुपये और दूसरी किस्त 15 करोड़ रुपये थी। अब यह असीमित हो गई है। सब लोग जानते हैं कौन लोग खरीद-फरोख्त कर रहे हैं।

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

गहलोत ने कहा,' सत्र बुलाने में देरी करने का यह पूरा खेल इसलिये होता है ... जिस तरीके से भाजपा ने हार्स ट्रेडिंग का ठेका ले रखा है, भाजपा की ओर से हमारी पार्टी के लोगों के माध्यम से हार्स ट्रेडिंग हुई, सबको मालूम है।

अशोक गहलोत ने कहा, मैं आज फिर कहना चाहूंगा कि कर्नाटक, मध्यप्रदेश के बाद में जिस रूप में राजस्थान पर हमला किया गया है ... राजस्थान में उनको मुंह की खानी पड़ेगी और यहां हमारी एकजुटता है ... सरकार हमारी पूरे पांच साल तक चलेगी.. इनके तमाम षडयंत्र विफल होंगे और पूरे देश में एक संदेश जाएगा।'

अशोक गहलोत के नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर 18 विधायक सचिन पायलट के साथ चले गए हैं, उनका जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा कि उन विधायकों को कांग्रेस विधायक दल की बैठकों में आना चाहिए लेकिन वे भाजपा की गोद में बैठे हैं।

English summary :
According to the TV report, the legislators have been asked to checkout the Fairmount Hotel today (31 July). Also, it has been said that they should get their 15 days' goods from home. According to sources, MLAs can be taken from Jaipur to Suryagarh in Jaisalmer.


Web Title: Ashok Gehlot May Shift Rajasthan Congress MLAs Again, Alleges Horse-Trading Rates Up

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे