अगर दिल्ली में CCTV कैमरा लगा तो चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस नहीं बांट पाएंगी दारू और पैसा- केजरीवाल
By भारती द्विवेदी | Updated: July 31, 2018 10:28 IST2018-07-31T09:25:28+5:302018-07-31T10:28:59+5:30
इससे पहले रविवार (29 जुलाई) को सीसीटीवी कैमरे संबंधी दिशा-निर्देश पर काम करने वाली कमिटी की रिपोर्ट फाड़ दी थी। ये कमिटी उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा के दिशा-निर्देश में काम कर रही है।

Delhi CM Arvind kejriwal Tweet about Delhi CCTV Installation
नई दिल्ली, 31 जुलाई: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने एक ट्वीट के जरिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस दोनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है- 'अगर दिल्ली में CCTV कैमरे लग गए तो भाजपा और कांग्रेस को चुनाव में दारू और पैसा बाँटना मुश्किल हो जाएगा। कल एक भाजपा नेता ने बताया की LG को कहा गया है कि किसी भी तरह लोक सभा चुनाव के पहले CCTV कैमरे मत लगने दो।'
अगर दिल्ली में CCTV कैमरे लग गए तो भाजपा और कोंग्रेस को चुनाव में दारू और पैसा बाँटना मुश्किल हो जाएगा। कल एक भाजपा नेता ने बताया की LG को कहा गया है कि किसी भी तरह लोक सभा चुनाव के पहले CCTV कैमरे मत लगने दो।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 31, 2018
अपने एक दूसरे ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने दोनों ही पार्टियों से सवाल करते हुए पूछा है- 'भाजपा और कांग्रेस बताएं कि वो CCTV कैमरों का विरोध क्यों कर रहे हैं?'
भाजपा और कांग्रेस बतायें कि वो CCTV कैमरों का विरोध क्यों कर रहे हैं? https://t.co/rnxGPUiWQ4
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 31, 2018
दरअसल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार (30 जुलाई) को दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे की परियोजना को हरी झंडी दे दी है। उन्होंने इस मुद्दे एक हफ्ता के अंदर उनकी कैबिनेट एजेंडे में शामिल करने को भी कहा है। इससे पहले रविवार (29 जुलाई) को सीसीटीवी कैमरे संबंधी दिशा-निर्देश पर काम करने वाली कमिटी की रिपोर्ट फाड़ दी थी। ये कमिटी उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा के दिशा-निर्देश में काम कर रही है। उन्होंने कहा था कि सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए पुलिस से ‘अनिवार्य अनुमति की जरूरत नहीं’ होनी चाहिए।
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!