दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल ने फिर भरी हुंकार

By आदित्य द्विवेदी | Published: July 1, 2018 07:41 PM2018-07-01T19:41:48+5:302018-07-01T19:41:48+5:30

इससे पहले अरविंद केजरीवाल 9 दिनों तक एलजी आवास पर कैबिनेट के साथ धरने पर बैठे थे।

Arvind Kejriwal again raised issue of full statehood status to Delhi | दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल ने फिर भरी हुंकार

दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल ने फिर भरी हुंकार

नई दिल्ली, 1 जुलाईः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एकबार फिर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर हुंकार भरी है। रविवार को उन्होंने कहा कि LG साहब ने 2 करोड़ दिल्लीवासियों का अपमान किया है। दिल्ली की जनता इन लोगों से 2019 के चुनावों में पूरा बदला लेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को पुराना वादा याद दिलाते हुए कहा, 'हम प्रधानमंत्री जी को याद दिलाना चाहते हैं कि चुनाव के समय दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का वादा किया था उसका क्या हुआ? अगर वो ऐसा नहीं करते तो उन्हें इस बार एक भी सीट दिल्ली से नहीं मिलेगी।'

इससे पहले अरविंद केजरीवाल 9 दिनों तक एलजी आवास पर कैबिनेट के साथ धरने पर बैठे थे। तबियत खराब होने के बाद उन्होंने धरना समाप्त कर दिया था और स्वास्थ्य लाभ के लिए बेंगलुरु चले गए थे। वापस आकर उन्होंने कहा, “LG साहब के ऑफ़िस में बैठकर उन 9 दिनों के दौरान मैंने उनको 3 चिट्ठियाँ लिखीं, ना ही उन्होंने जवाब दिया और ना ही मुलाक़ात की। मैं वहाँ अपने बच्चों की नौकरी के लिए नही गया था,दिल्ली की जनता के कामों के लिए गया था”

यह भी पढ़ेंः- राज्यपाल और उप-राज्यपाल के फैसलों पर क्यों मचता है बवाल? जानें इनकी शक्तियां और अधिकार


केजरीवाल ने लिखा खुला पत्र

अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली के लोगों को एक खुला पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजधानी को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की अपनी मांग का जिक्र किया है और दिल्लीवासियों से अपने बच्चों के भविष्य की खातिर लड़ने की अपील की है। केजरीवाल ने ऐसे समय में यह खुला पत्र लिखा है जब वह इस मुद्दे पर कल इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाले हैं। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल बेंगलूर के एक संस्थान में 10 दिनों की प्राकृतिक चिकित्सा कराकर दिल्ली लौटे हैं। 

विधानसभा में अपनी सरकार द्वारा दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव स्वीकार किए जाने का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ने दिल्ली के लोगों को ‘‘छला’’ है। ‘आप’ की ओर से अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर डाले गए पत्र में केजरीवाल ने कहा है , ‘‘ चुनावों से पहले पार्टियां अपने घोषणा - पत्र में वादा करती हैं कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे , लेकिन इस मुद्दे पर पिछले 20 साल में किसी ने कुछ नहीं किया। ’’ 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Arvind Kejriwal again raised issue of full statehood status to Delhi

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे