लाइव न्यूज़ :

अनुच्छेद 370ः भाजपा सांसद नामग्याल ने कहा- विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन पूरे कारगिल में नहीं 

By भाषा | Updated: August 28, 2019 15:16 IST

लद्दाख के भाजपा सांसद जामयांग शेरिंग नामग्याल ने कहा, ‘‘विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन पूरे कारगिल में नहीं हो रहे। कारगिल का मतलब है करीब 15 हजार वर्ग फुट जमीन। मैं मानता हूं कि कुछ प्रदर्शन हुए हैं, लेकिन छोटे बाजारों में और पूरे कारगिल में नहीं। जिनकी सीटें चली गयी हैं या जिन्हें केवल राजनीतिक सीटों की चिंता है, वो चिल्लाएंगे। अन्यथा, मैं आपको बता सकता हूं कि कारगिल का भविष्य बाकी लद्दाख की तरह ही उज्ज्वल है।’’ 

Open in App
ठळक मुद्देलद्दाख में भावी परियोजनाओं को पारिस्थितिकी तंत्र के साथ तालमेल से बनाना होगा :नामग्याल।मोदी सरकार गतिशील और मजबूत है और उसने लद्दाख को केंद्रशासित क्षेत्र बनाने का बड़ा साहसिक कदम उठाया है।

लद्दाख को केंद्रशासित क्षेत्र का दर्जा मिलने के बाद वहां बुनियादी संरचना संबंधी परियोजनाओं से हिमालयी क्षेत्र की पारिस्थितिकी प्रभावित होने की आशंकाओं के बीच लद्दाख के भाजपा सांसद जामयांग शेरिंग नामग्याल ने कहा कि भविष्य की परियोजनाओं को क्षेत्र के संवेदनशील पारिस्थितिकी तंत्र के साथ तालमेल से बनाना होगा।

लद्दाख को करीब एक महीने के बाद केंद्रशासित क्षेत्र (यूटी) का दर्जा मिल जाएगा। इस संदर्भ में भाजपा सांसद ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को फिक्र करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मौजूदा प्रशासनिक व्यवस्था से केंद्रशासित क्षेत्र में परिवर्तन की प्रक्रिया बहुत सुगमता से और प्रभावी तरीके से पूरी होगी।

लद्दाख को यूटी का दर्जा दिये जाने की मांग क्षेत्र की जनता लंबे समय से कर रही थी। वहीं यहां के युवा और बुजुर्ग समेत स्थानीय लोगों को आशंका है कि पर्वतीय क्षेत्र में नयी अवसंरचना परियोजनाएं और बड़ी इमारतें पारिस्थितिकी तंत्र पर असर डाल सकती हैं।

नामग्याल ने कहा, ‘‘मोदी सरकार गतिशील और मजबूत है और उसने लद्दाख को केंद्रशासित क्षेत्र बनाने का बड़ा साहसिक कदम उठाया है। लद्दाख के लोगों की चिंताएं वाजिब हैं और हम उन्हें मानते हैं। उसके साथ ही हम उनसे सुझाव मांग रहे हैं और उन्हें अपनी नीतियां बनाने में शामिल कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन लद्दाख में जो भी योजना या नीति आएगी, वह क्षेत्र के संवेदनशील पारिस्थितिकी तंत्र के अनुकूल होनी चाहिए, अन्यथा हम उसे प्रोत्साहित नहीं करेंगे।’’ उन्होंने इस संबंध में लोगों की चिंताओं के संदर्भ में यह भी कहा, ‘‘यह हमारी सोच पर निर्भर करता है कि लद्दाख की, हमारी जनता की और भावी पीढ़ियों की सेवा कैसे करनी है।’’

नामग्याल रविवार को लेह से करीब 45 किलोमीटर दूर हेमिस बौद्ध मठ परिसर में नारोपा फेलोशिप के पहले बैच के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि लद्दाख में पहली बार फेलोशिप शुरू की गयी और लद्दाख के भविष्य के लिए तथा वैश्विक पारिस्थितिकी तंत्र के लिए भी इस तरह के कदम जरूरी हैं।

नामग्याल जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने तथा राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने संबंधी विधेयक पर लोकसभा में चर्चा के दौरान अपने शानदार भाषण के बाद सुर्खियों में आये थे।

केंद्रशासित क्षेत्र के दर्जे को लेकर लेह जिले में लोग बड़े स्तर पर खुश हैं, लेकिन लद्दाख के मुस्लिम बहुल कारगिल जिले में बड़ी संख्या में नागरिकों द्वारा फैसले का विरोध करने की भी खबरें हैं। कारगिल में हो रहे प्रदर्शनों के संबंध में नामग्याल ने दावा किया कि छोटे बाजारों में केवल दो प्रतिशत लोग विरोध कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन पूरे कारगिल में नहीं हो रहे। कारगिल का मतलब है करीब 15 हजार वर्ग फुट जमीन। मैं मानता हूं कि कुछ प्रदर्शन हुए हैं, लेकिन छोटे बाजारों में और पूरे कारगिल में नहीं। जिनकी सीटें चली गयी हैं या जिन्हें केवल राजनीतिक सीटों की चिंता है, वो चिल्लाएंगे। अन्यथा, मैं आपको बता सकता हूं कि कारगिल का भविष्य बाकी लद्दाख की तरह ही उज्ज्वल है।’’ 

टॅग्स :इंडियाभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)धारा ३७०आर्टिकल 35A (अनुच्छेद 35A)जम्मू कश्मीरलद्दाख़
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यबाप रे बाप?, हर दिन JK में 38 कैंसर केस, 5 साल में 67037 का आंकड़ा और 2024 में 14000 नए मामले

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास

भारतबारिश की कमी से कश्मीर में गंभीर जलसंकट, सारा दारोमदार बर्फ पर टिका

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा