लाइव न्यूज़ :

बैठक के बाद TDP बोली- गठबंधन तोड़ने पर नहीं हुई चर्चा, बजट बढ़ाने के लिए केंद्र पर बनाएंगे दबाव

By स्वाति सिंह | Updated: February 4, 2018 12:28 IST

वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा बजट पेश किए पर टीडीपी ने खासी नाराजगी जाहिर की है। टीडीपी एनडीए में बने रहने पर आज फैसला ले सकती है।

Open in App

आंध्र प्रदेश में बीजेपी और तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) के बीच गठबंधन पर फिलहाल संकट नहीं है। अमरावती में टीडीपी के संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद मंत्री वाईएस चौधरी ने कहा कि आज आंध्र प्रदेश को बजट में कुछ खास नहीं मिलने पर चर्चा की गई। हम केंद्र सरकार पर बजट बढ़ाने का दबाव बनाएंगे। अगर जरूरत पड़ी तो इस मुद्दे को संसद में भी उठाएंगे।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से चंद्रबाबू नायडु की बातचीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हुई है। हम शिवसेना से भी कोई संपर्क नहीं कर रहे हैं।  इससे पहले गठबंधन तोड़ने के सवाल पर टीडीपी के सांसद पी रविंद्र बाबू ने कहा कि, 'सीएम जो भी फैसला लेंगे, हम उसके साथ हैं। बीजेपी के बजट से हम खुश नहीं है। आंध्र प्रदेश के लिए जो बजट आवंटन किया गया, वह सही नहीं है।'

उन्होंने यह भी बताया कि इस बैठक में राजनीतिक गठबंधन के साथ-साथ राज्य के विकास पर भी चर्चा की जा रही है। इससे पहले सीएम चंद्रबाबू ने कहा था कि चुनाव से पहले यह बीजेपी का यह आखिरी बजट था लेकिन इसके बावजूद आम जनता की तरफ इस बजट में ध्‍यान नहीं दिया गया। जिसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा है कि टीडीपी हमारी पुरानी सहयोगी पार्टी है, हम बातचीत कर मामले को सुलझा लेंगे। इसके अलावा बीते दिनों मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने एक कार्यक्रम में कहा था कि गठबंधन उनकी मजबूरी नहीं है। इसके साथ ही नायडू ने केंद्रीय बजट पर भी नाराजगी जताई थी।

गौरतलब है कि टीडीपी 2014 से आंध्र प्रदेश के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रही है। कई मुद्दों को लेकर टीडीपी का बीजेपी के साथ मनमुटाव है। राज्यसभा में तीन तलाक बिल पर टीडीपी ने विपक्षी पार्टियों का साथ दिया था जबकि टीडीपी एनडीए में बीजेपी की सहयोगी है।

बता दें कि शनिवार को चंद्रबाबू नायडू ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से भी बात की थी। हालांकि शिवसेना पहले से ही बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर चुकी है और अब टीडीपी भी अलग रास्ते तलाश कर ही है। 

टॅग्स :आंध्र प्रदेश निर्माण दिवसबीजेपीचंद्रबाबू नायडूअरुण जेटली
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा