किसान आंदोलन पर ट्वीट कर रहे विदेशी हस्तियों को अमित शाह का जवाब, कहा- कोई प्रोपगेंडा देश की एकता को तोड़ नहीं सकता

By अमित कुमार | Updated: February 3, 2021 20:25 IST2021-02-03T20:23:17+5:302021-02-03T20:25:11+5:30

विदेश मंत्रालय ने भी किसान आंदोलन पर ट्वीट करने वाले विदेशी हस्तियों के खिलाफ नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन के बारे में टिप्पणी करने की जल्दबाजी से पहले तथ्यों की जांच-परख की जानी चाहिए।

Amit Shah tweet after Rihanna said No propaganda can stop India | किसान आंदोलन पर ट्वीट कर रहे विदेशी हस्तियों को अमित शाह का जवाब, कहा- कोई प्रोपगेंडा देश की एकता को तोड़ नहीं सकता

अमित शाह। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsकिसान आंदोलन पर विदेशी हस्तियों के खिलाफ अमित शाह ने ट्वीट कर जवाब दिया है। अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा कि कोई भी प्रॉपगैंडा भारत की एकता को नहीं डिगा सकता है!पॉप स्टार रिहाना के साथ कई विदेशी हस्तियों ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया था।

किसान आंदोलन पर बाहरी लोगों की दखलअंदाजी पर गृहमंत्री अमित शाह ने चुप्पी तोड़ी है। अमित शाह ने सोशल मीडिया के जरिए किसान आंदोलन में हस्ताक्षेप करने वाले विदेशी हस्तियों को अपनी हद में रहने की नसीहत दी है। अमित शाह ने कहा है कि कोई भी प्रोपेगेंडा भारत की एकता को तोड़ नहीं सकता। भारतीय लोगों किसी के बहकावे में आने वाले नहीं हैं। 

अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कोई प्रोपेगेंडा भारत की एकता को नहीं तोड़ सकता है। इस तरह का प्रोपेगेंडा भारत को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता। भारत का भाग्य कोई प्रोपेगेंडा नहीं, केवल प्रगति तय करेगा। प्रगति के लिए भारत एक है और साथ है। अमित शाह ने अपने इस ट्वीट के साथ हैशटैग  #IndiaAgainstPropaganda  #IndiaTogether का इस्तेमाल किया है।

पॉप स्टार रिहाना के साथ के साथ कई विदेशी हस्तियों ने किसान आंदोलन पर किया था ट्वीट

पॉप स्टार रिहाना के साथ जे शॉन, डॉ ज्यूस और वयस्क फिल्मों में काम कर चुकी पूर्व अभिनेत्री मिया खलीफा समेत कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया है। किसान आंदोलन स्थल पर इंटरनेट बंद करने से संबंधित सीएनएन का एक लेख ट्विटर पर साझा करते हुए मंगलवार की रात रिहाना ने लिखा था, “हम इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? हैशटैग किसान विरोध। 

सबसे बड़े आंदोलनों में से एक फिर भी पर्याप्त कवरेज नहीं

इसके बाद स्वीडिश पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने भी वही लेख साझा करते हुए लिखा, “हम भारत में किसान आंदोलन के साथ एकजुटता में खड़े हैं।” युगांडा की पर्यावरण कार्यकर्ता वेनेसा नकाते ने एक पोस्ट लिखी कि आइये हम इस बारे में बात करें कि भारत में इस समय क्या हो रहा है। किसान आंदोलन। हॉलीवुड अभिनेता जॉन क्यूसेक ने नकाते की इस पोस्ट को रीट्वीट किया। इसे पहले क्यूसेक फरवरी 2020 में सीएए के विरोध में हुए प्रदर्शन को समर्थन दे चुके हैं। जे शॉन के नाम से मशहूर कमलजीत सिंह झूटी ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि किसान आंदोलन इतिहास में हुए सबसे बड़े आंदोलनों में से एक है फिर भी इसे पर्याप्त कवरेज नहीं दिया जा रहा है। 

Web Title: Amit Shah tweet after Rihanna said No propaganda can stop India

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे