उद्धव ठाकरे के स्टेयरिंग अपने हाथ में होने के बयान के बाद अजीत पवार का मजेदार ट्वीट, सवाल उठे तो एनसीपी ने दी सफाई

By विनीत कुमार | Updated: July 27, 2020 14:47 IST2020-07-27T14:47:29+5:302020-07-27T14:47:29+5:30

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अजीत पवार ने एक तस्वीर ट्वीट करते हुए उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की बधाई दी। हालांकि, ठाकरे के एक बयान के बाद इस तस्वीर के ट्वीट किए जाने पर कई लोग सवाल भी पूछ रहे हैं।

Ajit Pawar wishes Uddhav Thackeray on his birthday with photo on sitting driving seat | उद्धव ठाकरे के स्टेयरिंग अपने हाथ में होने के बयान के बाद अजीत पवार का मजेदार ट्वीट, सवाल उठे तो एनसीपी ने दी सफाई

अजीत पवार के ट्वीट पर उठे सवाल! (फोटो- ट्विटर)

Highlightsअजीत पवार ने रात को 12 बजे एक ट्वीट कर उद्धव ठाकरे को दी जन्मदिन की बधाईअजीत पवार ने अपने ट्वीट में जिस तस्वीर का इस्तेमाल किया है, उसे लेकर कई तरह की बातें भी हो रही हैं

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के राज्य में सरकार की 'गाड़ी की स्टेयरिंग' अपने हाथ में होने के बात कहने के बाद अब उप-मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजीत पवार का एक ट्वीट चर्चा में है। अजीत पवार ने दरअसल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक तस्वीर भी ट्वीट की। इसमें दोनों एक गाड़ी में बैठे हैं और ड्राइविंग सीट पर अजीत पवार हैं। अजीत पवार का ये ट्वीट आधी रात को करीब 12 बजे आया। 

इस ट्वीट के बाद ये चर्चा शुरू हो गई कि क्या अजीत पवार ने कोई तंज ठाकरे पर कसा है। हालांकि, सवाल उठने पर एनसीपी ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। एनसीपी की ओर से कहा गया कि ये सिर्फ ये बर्थडे विश का मैसेज था और इसके कोई अन्य मायने नहीं निकाले जाने चाहिए। अजीत पवार ने ट्वीट करते हुए लिख, 'माननीय मुख्यमंत्री, शिवसेना प्रेसिडेंट और महा विकास अघाड़ी के नेता उद्धव ठाकरे जी को जन्मदिन की बधाई। मैं आपके स्वस्थ और लंबे जीवन की कामना करता हूं।'

गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे ने रविवार को विपक्ष को उनकी सरकार गिराने की चुनौती देते हुए कहा था कि महाराष्ट्र में ‘तीन पहिये’ की सरकार है लेकिन इसका स्टेयरिंग उन्होंने अच्छी तरह संभाल रखा है। शिवसेना अध्यक्ष ठाकरे ने कहा कि उनके गठबंधन सहयोगी एनसीपी और कांग्रेस ‘सकारात्मक’ हैं और महा विकास अघाड़ी सरकार को उनके अनुभव का फायदा मिल रहा है।

बीजेपी पर हमला करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, 'अगर मेरी सरकार तीन पहिये वाली है, यह सही दिशा में आगे बढ़ रही है तो आपको पेट में दर्द क्यों हो रहा है?’ 

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने इससे पहले महाराष्ट्र की सरकार की तुलना तीन-पहिया, ऑटो रिक्शा से करते हुए इसकी स्थिरता पर संदेह प्रकट किया था। ठाकरे ने इसके जवाब में साथ ही कहा कि जब वह आखिरी बार एनडीए की बैठक में शामिल हुए थे तो वहां ‘एक ट्रेन की तरह 30 से 35 पहिये थे।’ 

ठाकरे ने चुनौती देते हुए ये भी कहा, ‘सितंबर-अक्टूबर का इंतजार क्यों करना जैसा कि अटकलें लगाई जा रही हैं। जिस किसी को भी मेरी सरकार गिरानी है वह आज ही गिराए। कुछ लोगों को बनाने में खुशी मिलती है जबकि कुछ को गिराने में खुशी मिलती है। अगर आपको बिगाड़ने में आनंद मिलता है तो ऐसा ही करिए।’ 

Web Title: Ajit Pawar wishes Uddhav Thackeray on his birthday with photo on sitting driving seat

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे