जयपुर: मध्य प्रदेश के बाद अब गुजरातकांग्रेस विधायकों को राजस्थान भेजा जा रहा है। दरअसल, राज्यसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने यह फैसला लिया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, गुजरात के 20 कांग्रेस विधायकों (Congress MLAs) को शनिवार को शाम 8 बजे जयपुर लाए जाने की योजना है।
न्यूज 18 की खबर के मुताबिक, इसके अलावा कांग्रेस के करीब 48 विधायकों को उदयपुर शिफ्ट किया जाएगा। गुजरात में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस विधायकों में बिखराव रोकने की कवायद के तहत इन विधायकों को जयपुर और उदयपुर लाने की रणनीति बनाई गई है। कांग्रेस को गुजरात में क्रॉस वोटिंग का खतरा है। इसलिए गुजरात कांग्रेस के विधायकों की बाड़ेबंदी की जा रही है।
180 सीटों वाली गुजरात विधानसभा में भाजपा के 103 विधायक हैं। उसे एनसीपी के एक और बीटीपी के दो विधायकों का समर्थन है। ऐसे में उसके पास कुल 106 विधायकों का समर्थन है। कांग्रेस के पास 73 विधायक हैं। निर्दलीय जिग्नेश मेवाणी के समर्थन से उसका संख्या बल 74 का है।
बता दें कि राज्य की एक विधानसभा सीट जीतने के लिए 37 वोट की जरूरत होगी। ऐसे में भाजपा को दो और कांग्रेस को एक सीट आसानी से मिल जाएगी। चौथी सीट पर का फैसला दूसरी वरीयता के वोट से होगा। भाजपा तीन सीट जीतने का दावा कर रही है। यही कारण है जिसके चलते कांग्रेस को विधायकों के टूटने का डर सता रहा है।