1 / 8हाल ही में रोमन रेंस vs किंग कॉर्बिन का स्टील केज मैच हुआ है।2 / 8इस मैच में रोमन रेंस को किंग कॉर्बिन की और से कड़ी टक्कर मिली थी।3 / 8मैच शरू होते ही किंग कॉर्बिन WWE रेसलर रोमन रेंस पर लगातार हावी थे।4 / 8इस मैच में किंग कॉर्बिन ने स्टील केज के ऊपर से भागने की कोशिश की मगर वो सफल नही हो पाए।5 / 8इसके बाद किंग कॉर्बिन ने रोमन रेंस के ऊपर डीप सिक्स मूव दे दिया।6 / 8इसके बाद किंग कार्बिन ने स्टील केज का दरवाजा खोल दिया और बाहर जाने लगे मगर उन्हें रोमन रेंस ने ऐसा नही करने दिया।7 / 8सफल नही होने के बाद किंग ने मौका पाते ही रोमन को एक चोकस्लैम मूव लगा दिया।8 / 8मैच के लास्ट में दोनों रेसलर स्टील केज के ऊपर चढ़ गए थे, इसके बाद रिंग में रोमन ने हाथ में चेन पहन कर लगातार किंग को 2 सुपरमैन पंच लगाए और किंग उठ नही पाए और वो मैच जीत गए।