1 / 6यूनाइटेड किंगडम के चेस्टर चिड़ियाघर में दुनिया के दो छोटे जुड़वां बंदरों का जन्म हुआ है। इनका वजन मात्र 10 ग्राम है।2 / 6दोनों जुड़वा बंदर पिग्मी मॉर्मासेट्स प्रजाति के हैं, ये अपनी तेज आवाज से मादा को आकर्षित करते हैं। उनकी लंबाई केवल दो इंच है।3 / 6द इंडिपेंडेंट के अनुसार, प्राइमेट कीपर होली वेब का कहना है कि मार्मोसैट परिवार के भीतर नए जुड़ावों को देखना अद्भुत है और यह लगभग अविश्वसनीय है कि पहले जन्म के समय बच्चे कितने छोटे होते हैं।4 / 6वेब का कहना है, बंदर के दोनों बच्चे पिंग-पॉन्ग बॉल जितने हैं। ये नर हैं या मादा इसकी जानकारी नहीं जारी की गई है। इनके पेरेंट्स का नाम जो और बाल्ड्रिक है। मादा जो की उम्र 3 साल और बाल्ड्रिक की उम्र 4 साल है।5 / 6बंदरों की ऐसी प्रजाति पश्चिमी ब्राजील, पेरू, इक्वाडोर और कोलम्बिया के साउथ अमेरिकी रेनफॉरेस्ट में पाई जाती है।6 / 6बंदरों का आकार छोटा होता है। ये मादा को आकर्षित करने के लिए काफी तेज आवाज में चिल्लाते हैं। ये इतनी तेज आवाज निकालते हैं कि पूरे वर्षावन में इनकी आवाज सुनी जा सकती है। (सभी फोटो फाइल)