1 / 723 अक्टूबर यानि मंगलवार को चीन ने दुनिया का सबसे लंबा 'सी ब्रिज' की ओपनिंग कर दी है। 2 / 7इस पुल की लम्बाई भारत के मुंबई में बने सी लिंक ब्रिज से 10 गुना ज्यादा है, जी हां चीन में बने इस पुल की लंबाई 55 किलोमीटर है।3 / 7चीन में बना यह सी ब्रिज' सीधे हांगकांग और मकाऊ के साथ चीन के झुहाई शहर को जोड़ेगा।4 / 7इस शानदार पुल को बनाने में करीबन 6 साल तक इसकी प्लानिंग की गई और इस पुल को बनाने में करीबन 8 साल का समय लगा।5 / 7पूल को बनाने के लिए अंडरग्राउंड सुरंग भी खोदी गई, यह सुरंग इसलिए खोदी गई है जिससे समुंद्र पर चलने वाले जहाजों के रूट में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना आए।6 / 7चीन में इस पुल की जिनती भी तारीफ की जाए इतनी कम है, क्योंकि यह पुल देखने में बेहद खूबसूरत है पुल को बनाने में इंजीनियरों द्वारा की गई मेहनत किसी को भी इंप्रेस कर देगी।7 / 7इस पुल के जरिए सामान को हांगकांग एयरपोर्ट ले जाना में कम समय लगेगा और बहुत आसान भी हो जाएगा।